scriptकानपुर का युवक आतंकियों के चंगुल में पुलिस की रिपोर्ट | Kanpur Youth Not Found From Kashmir UP Police Said Terrorist Case | Patrika News

कानपुर का युवक आतंकियों के चंगुल में पुलिस की रिपोर्ट

locationलखनऊPublished: Jul 29, 2017 05:36:00 pm

Submitted by:

Santoshi Das

करीब डेढ माह पूर्व अचानक पिता के खाते से एक लाख नब्बे हजार रुपये गायब कर
अपने एक दोस्त के साथ पुखरायां निवासी एक किशोर के गायब होने के बाद जब
उसके कश्मीर बारामूला मे होने का सुराग लगा तो जिला पुलिस आतंकियों के
चंगुल मे होने की आशंका से सतर्क हो गयी

Terrorist

Terrorist

कानपुर देहात.करीब डेढ माह पूर्व अचानक पिता के खाते से एक लाख नब्बे हजार रुपये गायब कर अपने एक दोस्त के साथ पुखरायां निवासी एक किशोर के गायब होने के बाद जब उसके कश्मीर बारामूला मे होने का सुराग लगा तो जिला पुलिस आतंकियों के चंगुल मे होने की आशंका से सतर्क हो गयी| दरअसल पुखरायां से 15 जून को डेढ लाख रुपये लेकर लापता स्टेशनरी कारोबारी के पुत्र के कश्मीर पहुंचने के बाद परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है| इस बात की जानकारी होते ही घर मे मां बाप सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है| वहीं उसके मोबाइल पर श्रीनगर गुलमर्ग व बारामूला के लोगों से बातचीत होने पर परिजनों द्वारा आतंकियों के शिकंजे मे फंसने की सम्भावना जताए जाने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ है| अफसरों ने पुलिस टीम को कश्मीर भेजने की तैयारी की है| मूलरूप से नेराकृपालपुर बरौर निवासी दिव्यांग उदय सिंह मौजूदा समय मे अब्दुल कलाम नगर पुखरायां मे अपने परिवार के साथ रहते है और एक स्टेशनरी के कारोबार से जीवनी चलाते है| गांव के ही मेवालाल पाल का परिवार भी पुखरायां के प्रशांत शुक्ला के मकान मे किराए पर रहते है| उदय सिंह के छोटे बेटे करीब 13 वर्षीय सुदीप का मेवालाल पाल के बेटे जय कुमार से अच्छी दोस्ती है| सुदीप ने जय की मदद से पिता के बैंक खाते का प्लेटिनम कार्ड लेकर कई बार मे एक लाख रुपये निकाल लिये और इसके बाद 15 जून को दोनो अचानक गायब हो गये| झांसी पहुंचने के बाद दोनो ने प्लेटिनम कार्ड से 90 हजार रुपये और निकाले| जिसका मैसेज मोबाइल मे आने पर उदय सिंह ने बैंक जाकर पता किया तो उसके खाते से 1 लाख 90 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी हुयी|

पिछले सप्ताह लापता किशोर के मोबाइल का लोकेशन गुलमर्ग कश्मीर मे मिलने तथा मोबाइल पर बारामूला के मो. यासीन बट की आईडी का सिम चलाए जाने का खुलासा हुआ| मोबाइल पर कश्मीर के कई लोगो से बातचीत के बाद सतर्क हुये पुलिस प्रशासन ने एक टीम को कश्मीर भेजने की तैयारी की है| करीब डेढ माह गुजरने के बाद भी बेटे का कोई पता न चलने से मां कमला देवी का बुरा हाल है| वहीं बहिन सियादुलारी राखी बांधने के लिये भाई के इंतजार मे पलकें बिछाए आंसू बहा रही है| भोगनीपुर कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल पर अपना सिम चलाने वाले बारामूला के मो. यासीन ने खुद को होटल संचालक बता किशोर के गुलमर्ग आने व उसे जम्मू की गाडी मे बिठा वापस भेजने की जानकारी दी थी| उसने होटल के बाहर कर्मी को मोबाइल पडा मिलने की बात
भी कही है|

पुलिस कप्तान डीपी सिंह ने बताया कि पुखरायां से लापता किशोर के कश्मीर पहुंचने की बात सामने आने पर पुलिस की टीम को भेजने के लिये आईजी से अनुमती मांगी गयी थी| अनुमति मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को कश्मीर
भेजा जा रहा है|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो