scriptजिसको 8 साल से पति मानकर रह रही थी व्रत, उसने प्यार में धोखा देकर प्रेमिका को बना दिया बहन | Karwa Chauth 2016 Boyfriend refuses marriage with girlfriend in Meerut | Patrika News

जिसको 8 साल से पति मानकर रह रही थी व्रत, उसने प्यार में धोखा देकर प्रेमिका को बना दिया बहन

locationलखनऊPublished: Oct 19, 2016 07:09:00 pm

Submitted by:

Santoshi Das

वो अपने प्रेमी के प्यार में इतनी दीवानी थी की उसके नाम से करवा चौथ का व्रत रखती थी

karwachauth Fraud Case

karwachauth Fraud Case

लखनऊ.वो अपने प्रेमी के प्यार में इतनी दीवानी थी की उसके नाम से करवा चौथ का व्रत रखती थी। उसने अपने बॉयफ्रेंड के हर सुख दुःख में साथ निभाने की कसम खाई थी। उसको यकीन था की जिसके लिए वह व्रत रख रही वो एक न एक दिन उसको अपना नाम देगा। मगर आठ साल बाद कुछ ऐसा हुआ की उसके होश उड़ गए। अब मामला लखनऊ के उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ में पहुंच गया है।

पहले प्रेम जाल में फांसले के लिए चलता रहा हथकंडे

-मेरठ की रहने वाली साधना(काल्पनिक नाम ) की दोस्ती पड़ोस में रहने वाली कुलदीप से थी। कुलदीप उससे प्यार कर बैठा जिसकी भनक तक साधना को नहीं थी। उसके इंकार को सुन कुलदीप ने उसको अपने प्रेम जाल में फांसने के लिए अपनी हाथ की नस तक काट डाली। अंत में साधना उसके प्रेम जाल में गिरफ्तार हो गई।

रखने लगी करवा चौथ का व्रत

साधना और कुलदीप एक दूसरे से इस कदर प्यार करते थे की साधना ने उसके नाम से व्रत रखना शुरू कर दिया।
साल 2007 में साधना पंजाब पढ़ने गई तो कुलदीप उससे मिलने वहां जाने लगा
इस दौरान कुलदीप और साधना ने एक साथ कई टूर भी किये
कुलदीप इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बतौर सिपाही है

शादी के लिए मांगे 20 लाख रूपए

-दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था लेकिन कुलदीप ने 21 फरवरी 2016 में एक लड़की से सगाई कर ली
-साधना पर इस खबर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा
-उसने कुलदीप और उनके घरवालों से शादी के लिए बात की तो उसने 20 लाख कैश और 20 लाख दहेज़ की डिमांड कर दी
-साधना के पिता ने कुलदीप की डिमांड को पूरा करने से मना कर दिया
-इस घटना के बाद मामला महिला सम्मान प्रकोष्ठ पहुंचा

बॉयफ्रेंड ने कहा वो तो मेरी बहन है

उधर कुलदीप ने खुद को फंसता देख कह दिया की वो तो मेरी बहन है। दोनों के बीच ऐसा कुछ भी रिश्ता नहीं।
कुलदीप का कहना है की वो तो मेरी दूर के रिश्ते की बहन है और दोनों के बीच शादी नहीं हो सकती

महिला सम्मान प्रकोष्ठ पहुंचा मामला

महिला सम्मान प्रकोष्ठ की इंस्पेक्टर सत्य सिंह ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पर वह दोनों पक्षों से बात कर रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो