लखनऊ

चरमराई व्यवस्था पर सांसद कौशल किशोर का सीएम योगी को पत्र, कहा- अस्पताल में बेड खाली लेकिन नहीं मिल रहा इलाज, बिना ऑक्सीजन तड़प रहे मरीज

बीजेपी सांसद कौशल किशोर शर्मा (Kaushal Kishore) ने सीएम योगी को पत्र लिखकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

लखनऊApr 27, 2021 / 10:29 am

Karishma Lalwani

चरमराई व्यवस्था पर सांसद कौशल किशोर का सीएम योगी को पत्र, कहा- अस्पताल में बेड खाली लेकिन नहीं मिल रहा इलाज, बिना ऑक्सीजन तड़प रहे मरीज

लखनऊ. बीजेपी सांसद कौशल किशोर शर्मा (Kaushal Kishore) ने सीएम योगी को पत्र लिखकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि अस्पतालों में बेड खाली हैं। ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है मगर यहां के स्टाफ मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। बिना ऑक्सीजन के मरीज तड़प रहे हैं। शिकायती पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिना इलाज के किसी अस्पताल के बाहर मरीज की मौत होती है और अस्पताल में बेड छह घंटे से अधिक खाली रहता है तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
https://twitter.com/mp_kaushal/status/1386669241961619462?ref_src=twsrc%5Etfw
कुलपति के अवकाश पर सवाल

सांसद ने केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के अवकाश पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को कुलपति कोरोना संक्रमित हुए थे। इसलिए 17 अप्रैल तक छुट्टी लेकर क्वारंटाइन थे। ठीक होते ही आठ मई तक फिर अवकाश पर चले गए।
वेंटिलेटर तो है, पर इस्तेमाल नहीं

सांसद कौशल किशोर शर्मा ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया कि केजीएमयू के कई विभाग हैं जहां मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। बहुत से ऐसे विभाग हैं जिनमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने कोविड वार्ड में अब तक ड्यूटी नहीं की है। जबकि एक साल से ज्यादा कोरोना मरीजों का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। यही हाल बलरामपुर अस्पताल का है, जहां वेंटिलेटर तो हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Death due to Covid-सांसद कौशल किशोर के भाई का कोरोना से निधन, एक दिन पहले की थी ऑक्सीजन की मांग

ये भी पढ़ें: बांदा जेल में कोरोना विस्फोट, मुख्तार समेत अब तक 50 लोग संक्रमित
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.