scriptतो इसलिए इकाना स्टेडियम का नाम रखा गया अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, डिप्टी सीएम ने किया खुलासा | Keshav maurya tell reason behind keeping Atal Bihari Vajpayee stadium | Patrika News

तो इसलिए इकाना स्टेडियम का नाम रखा गया अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, डिप्टी सीएम ने किया खुलासा

locationलखनऊPublished: Nov 06, 2018 04:45:38 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

मैच से केवल एक दिन पहले स्टेडियम इकाना का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम रखने के चलते इस पर राजनीति शुरू हो गई है.

keshav

keshav maurya

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच है, लेकिन इससे केवल एक दिन पहले स्टेडियम इकाना का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम रखने के चलते इस पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है, तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी का पीएम मोदी को पत्र, राम मंदिर निर्माण पर दिया बहुत बड़ा बयान, दिवाली की धमाकेदार घोषणा

डिप्टी सीएम का कहना है कि स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक संदेश गया है। मैच से एक दिन पहले ही स्टेडियम का नाम बदलने पर मौर्य ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके लिए सभी की राय थी कि स्टेडियम को अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित किया जाना चाहिए। स्टेडियम का नाम अटल जी के नाम पर होने से उसका दुनिया के अंदर स्वाभाविक तौर पर संदेश चला जाता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के लिए इससे बड़ी खुशी की कोई खबर नहीं होगी। स्टेडियम का नाम पूज्य अटल जी के नाम पर रखने से बेहतर उनके लिए कोई और श्रद्धांजलि नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें- इस सपा नेता ने शिवपाल की प्रसपा (लोहिया) का थामा दामन, अखिलेश-मुलायम के लिए कह डाली सबसे हैरान करने वाली बात

सीएम योगी ने किया यह ऐलान-

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम काफी अच्छा बना है। राजधानी में 24 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय खेल होने जा रहा है, यह हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है। क्रिकेट एसोशिएशन और प्रमोटर्स को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच अच्छे और सौहार्द पूर्ण माहौल में होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने ऐला किया कि आने वाले समय में गाजियाबाद में 75000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो