इस होली जमकर मनाइये जश्न, गले मिलने से करें तौबा : डॉ. सूर्यकांत
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला में केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने कोविड टीकाकरण के बाद शरीर में होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाया, कहा कि हम तभी सुरक्षित हो पाएंगे जब समुदाय में हर्ड इम्युनिटी डेवलप होगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राजधानी के एक होटल में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा कोरोना टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केजीएमयू (रेस्पेरेटरी मेडिसिन) के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि कोरोना का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अच्छे से होली मनायें, लेकिन ध्यान रखें कि दूर से नमस्कार करें, गले न मिलें। एक साथ इक्ट्ठा न हों और छोटे समूहों में त्योहार मनाएं।
डॉ. सूर्यकान्त ने कोविड टीकाकरण के बाद शरीर में होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद सामान्य तौर पर थकान, बुखार आना कोई साइड इफेक्ट नहीं बल्कि यह उसके प्रभाव को दिखाता है। वैक्सीन लगवाने से पहले लगाने वाले को अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि हम तभी सुरक्षित हो पाएंगे जब समुदाय में हर्ड इम्युनिटी डेवलप होगी। इसके लिए 60 से 70 प्रतिशत लोग टीका लगवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अब इस कोविड टीकाकरण अभियान को हम सभी को जश्न के रूप में मनाना चाहिए लेकिन इस जश्न में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
यह भी पढ़ें : पूरी दुनिया मांग रही है भारत का कोविड टीका
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज