khalistan supporters link to Ayodhya: एनआईए का छापा, अयोध्या से जुड़े लारेंस विश्रोई के तार
लखनऊPublished: May 18, 2023 11:06:58 am
khalistan supporters link to Ayodhya: देश विरोधी खालिस्तान समर्थकों के तार उत्तर प्रदेश और खासकर पूर्वी यूपी से कैसे जुड़े यह परेशान करने वाली बात है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लारेंस विश्रोई गिरोह के खिलाफ चल रही अपनी छानबीन में अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापा मारा है। कल दिन से शुरु हुई छापेमारी और पूछताछ की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।


खालिस्तान समर्थक
एनआईए ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में एक साथ छापेमारी किया है। जिसमें लखनऊ, अयोध्या, बागपत, मेरठ और लखीमपुर खीरी है। इन जिलों से खालिस्तान समर्थकों कुख्यात लारेंस विश्रोई गैंग के तार जुड़े होने की सूचना एनआईए को मिली है। गिरोह के करीबी होने के संदेह पर अयोध्या के विकास सिंह देवगढ से भी एनआईए ने देर रात तक पूछताछ किया है। विकास की तलाश में एनआईए की टीम ने पहले लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापा मारा लेकिन वह वहां पर नहीं मिला जिसके बाद टीम अयोध्या की तरफ रवाना हो गई। इसके पहले भी अयोध्या के एक युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया था, जिसके संबंध लारेंस विश्रोई गिरोह से बताए जाते हैं।