लखनऊ

खरमास हो रहा समाप्त, जाने मांगलिक कार्य के लिए शुभ तारीखे 2019 से 2020 तक

सूर्य का राशि में प्रवेश

लखनऊApr 13, 2019 / 03:17 pm

Hariom Dwivedi

खरमास हो रहा समाप्त, जाने मांगलिक कार्य के लिए शुभ तारीखे 2019 से 2020 तक

Ritesh Singh
लखनऊ , आ रही हैं शुभ घड़ी जब हर शुभ काम होने लगेंगे। नवरात्री के बाद से आप कर सकेंगे शुभ कार्य लेकिन यह ध्यान रखने की जरुरत हैं कि कौन सा काम कब और किस तारीख में करना हैं पंडित शक्ति मिश्रा ने कहाकि अगर जीवन के कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो सही तिथि पर किये जाए तो उसका असर बहुत जल्दी ही दीखता हैं। इसलिए नीचे दी गयी तारीखों पर शुभ कार्य करें और हो सके अपने पुरोहितो से जरूर राय – विमर्श करें।
सूर्य का राशि में प्रवेश

पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि 15 मार्च की सुबह से सूर्य मीन राशि मे प्रवेश के चलते खरमास चल रहा है। इसके बाद 15 अप्रैल से विवाह के मुहूर्त मिलेगे। उन्होंने कहाकि हिन्दू नवसंत्सर मे 112 विवाह के मुहूर्त मिलेगे। 14 अप्रैल की शाम 4 बजे मेष राशि मे आयेगे सूर्य, जुलाई मे देवताओ के शयन तक 56 विवाह मुहूर्त।
इस संवत्सर विवाह मुहूर्त

अप्रैल —- 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 26
मई— 1, 2, 6, 7, 8, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 28, 29 और 30
जून— 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 27 और 30
जुलाई— 1, 5, 6, 7, 8, 9 और 10
इसके बाद 12 जुलाई से देवताओ के शयन के चलते विवाह के मुहूर्त नही मिलेगे। 8 नवम्बर को देवताओ के जागने के बाद फिर से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।

नवम्बर— 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29 और 30
दिसम्बर— 5, 6, 7, 11 और 12
जनवरी 2020— 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 और 31
फरबरी— 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 25, 26 और 27
मार्च- 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 13

Home / Lucknow / खरमास हो रहा समाप्त, जाने मांगलिक कार्य के लिए शुभ तारीखे 2019 से 2020 तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.