script‘बाजे बधाई नंद द्वारे.. आज जन्मे हैं कन्हैया रे ’खाटू श्याम मन्दिर में धूमधाम से मनी छठी | khatu shyam mandir today program | Patrika News

‘बाजे बधाई नंद द्वारे.. आज जन्मे हैं कन्हैया रे ’खाटू श्याम मन्दिर में धूमधाम से मनी छठी

locationलखनऊPublished: Aug 29, 2019 09:07:22 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

श्याम कथा 7 सितम्बर से

khatu shyam mandir today program

khatu shyam mandir today program

लखनऊ। श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा ‘जन्माष्टमी महोत्सव’ के बाद छठी उत्सव का आयोजन बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में किया गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कढ़ी चावल एवं दही बड़ा, फल व माखन मिश्री का प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया गया। उत्सव की शुरुआत श्याम परिवार के संरक्षक रमेश कपूर बाबा द्वारा भगवान की पूजा अर्चना से हुई। उसके बाद भजन संध्या प्रारम्भ हुई। भजन की शुरुआत कानपुर के श्रीराम पाण्डेय ने ‘तेरा किसने किया श्रंगार सावरे’ से की। उसके बाद उन्होंने बधाई गीत ‘बाजे बधाई नंद द्वारे.. आज जन्मे हैं कन्हैया रे’ सुनाया। उसके बाद राजधानी के शुभम गुप्ता ने ‘नंद के आनंद भयो’ भजन सुनाया। पवन मिश्रा ने ‘छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल’ भजन सुनाया।
श्याम कथा 7 सितम्बर से

संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार स्कन्द पुराण पर आधारित श्री श्याम कथा का आयोजन 7,8 और 9 सितम्बर को श्री खाटू श्याम मन्दिर में किया जायेगा। कथा श्रवण कराने के लिए जयपुर के कथा व्यास कुमार गिरिराज ‘‘शरण आएंगे। उन्होंने बताया कि कथा से पूर्व 7 सितम्बर को सुबह 9 बजे कलश यात्रा से होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो