Khelo India: देश और दुनिया पर छाने को तैयार हो रहा यूपी, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
लखनऊPublished: May 26, 2023 08:26:14 pm
Khelo India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने खेल योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखने के सिवा खेलों के लिए कुछ नहीं किया। यह यूपी के संदर्भ में पूरी तरह सच है। अब यूपी के युवाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाने की शुरूआत किया है। जिसका आगाज बाबू बनारसी दास स्टेडियम से हुआ है। आईए जानते हैं विस्तार से...


खेलो इंडिया
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आरंभ पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया और इस अवसर पर खेलों की उपलब्धियों बताने से लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करने से भी नहीं चूके। यूपी खेलों के मामले में उदासीन था, तो खेल सुविधाओं को बढ़ाने और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ नहीं किया गया, यह कड़वा सच है। कॉमन वेल्थ गेम्स में हुए भ्रष्टाचार के कारण पूरी दुनिया में देश की बदनामी भी हुई है। लेकिन अब यूपी में खेलों को लेकर नए सिरे से कवायद शुरू हुई है और खिलाड़ी भी नई प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किए जा रहे हैं।