scriptलॉन्च हुई किडनी से स्टोन निकालने की दवा, एनबीआरआई ने की दवा की खोज | kidney stone medicine launched nbri discovered it | Patrika News

लॉन्च हुई किडनी से स्टोन निकालने की दवा, एनबीआरआई ने की दवा की खोज

locationलखनऊPublished: Oct 28, 2020 12:50:13 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) व उत्तरी पूर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल ने नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट संग मिलकर किडनी से स्टोन निकालने की दवा खोज निकाली है।

लॉन्च हुई किडनी से स्टोन निकालने की दवा, एनबीआरआई ने की दवा की खोज

लॉन्च हुई किडनी से स्टोन निकालने की दवा, एनबीआरआई ने की दवा की खोज

लखनऊ. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) व उत्तरी पूर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल ने नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट संग मिलकर किडनी से स्टोन निकालने की दवा खोज निकाली है। इस दवा को लॉन्च भी कर दिया गया है। उत्तरी पुर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल में यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल टंडन न कि का कहना है कि केजीएमयू के 90 मरीजों पर दवा का क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया गया है। इनमें 59 पुरुष व 31 महिला मरीज शामिल थे। मरीजों का आयु वर्ग 18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे रखा गया था।
75 फीसदी स्टोन खत्म

दवा लॉन्च करने से पहले किए गए शोध में तीन माह तक दवा की डोज देने के बाद देखा गया कि 75 फीसदी स्टोन खत्म हो चुका है। 75 मरीज ऐसे थे जिनके दोनों किडनी में पथरी की समस्या थी। इनमें से 65 फीसद मरीजों ने लक्षणों में भी आराम होने की बात बताई। इस ट्रायल में डॉक्टर सलिल टंडन के अतिरिक्त प्रमुख रूप से केजीएमसी के सीएमएस डॉ एसएन शंखवार, एनबीआरआइ के डॉ. एसके बारिक, डॉ शरद श्रीवास्तव, डॉक्टर अंकिता और आइआइटीआर के डॉ विकास श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र सिंह व डॉ हाफिजुर्रहमान प्रमुख रूप से शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो