scriptमंत्री मोहसिन रजा बोले अमेठी के युवराज को नहीं किसानों की चिन्ता, पूर्व सरकार पर किया हमला | kisan karz mafi mohsin raza blamed Akhilesh for Kisan Poor condition | Patrika News
लखनऊ

मंत्री मोहसिन रजा बोले अमेठी के युवराज को नहीं किसानों की चिन्ता, पूर्व सरकार पर किया हमला

किसानों की हालत के लिए बीजेपी ने पूर्व अखिलेश सरकार पर लगया आरोप।

लखनऊSep 13, 2017 / 08:10 pm

Dhirendra Singh

kisan

kisan

अमेठी. यूपी के अमेठी में सूबे कि योगी सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को गौरीगंज शहर से सटे जवाहर जवाहर नवोदयविद्यालय के प्रांगण मे प्रदेश सरकार कि अति महात्वाकाक्षी फसल ऋण मोचन योजना के अन्तरगर्त जिले के 5 हजार किसानों को ऋण मोचन योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आपको बताते चलें कि सूबे कि योगी सरकार निर्देशानुसार आज जनपद अमेठी मे जिला अधिकारी योगेश कुमार वा जनपद स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व मे अमेठी प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने 50 किसानों को मंच से प्रमाण पत्र दिया मा सरस्वती वा दीन दयाल उपाध्याय कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित वा पुष्प अर्पित करने के बाद जिला अधिकारी योगेश कुमार ने प्रभारी मंत्री वा राज्यमंत्री सुरेश पासी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

स्वागत समारोह सम्पन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिलाअधायक्ष उमा शंकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ को गरीबों का हमदर्द बताया उन्होंने कहा भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है। पूर्ववर्ती सरकार ने लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा हमें सरकार के सपनों को साकार करना होगा। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुँचे राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के तारीफो के पुल बाँधे केन्द्र वा प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश में 3 हजार 600 करोड़ किसान को कर्ज माफी का लाभ देकर उन्हें उनका सम्मान लौटया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद किसानों के कर्ज माफी करने के वादे किया था सरकार ने अपनी बातों को सच साबित करते हुए आज अमेठी के किसानो को इसका लाभ देकर अमेठी के लोगों के प्रति अपने भरोसे को कायम किया है। वही पूर्व कि सपा सरकार पर उन्होंने निशाना साधे हुए उन्होंने कहा पूर्व कि सरकारों ने
अपने कार्यकाल में प्रदेश कि जनता के साथ अमेठी के लोगों को भी गुमराह किया है, लोगों के साथ छलावा किया है। वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यों का बखान करने हुए उन्होंने कहा भाजपा सरकार गरीबों की हमदर्द है, उसे किसानों की चिंता है सरकार गरीब किसानों के लिए तमाम योजनाओं को संचालित कर रही उन योजनाओं को हमें और आपको मिलकर जनता तक पहुँचाना होगा।
इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 20-22 तक प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए 25 हजार वाटर सोलर पम्प लगाने कि बात कही साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से भाजपा के प्रत्याशी के लिए सहयोग माँगा वही मुख्य अतिथि के तौर
पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे प्रभारी मंत्री मोहासिन रजा भी पूर्ववर्ती सपा सरकार के साथ अमेठी सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर आक्रामक दिखे। उन्होंने इशारो इशारो में जमकर हमला बोला। कार्यक्रम संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी सांसद को किसानों कि चिंता नहीं ले, लोगों को उन्हें किसानों कि चिंता होती तो आज अमेठी विकास के शिखर पर
होता। उन्होंने कहा उन्हें किसी कि चिंता नहीं बल्कि वे लोगों को गुमराह करने कि कोशिश करते है उन्होंने कहा पूर्ववर्ती सरकार ने वादे तो हजारों किए लेकिन उनके वादे आज भी आधे अधूरे हैं वही अमेठी के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों मजदूरों और गरीबो कि सच्ची हम दर्द है उसे किसानों के हितों कि चिंता है। भारतीय जनता पार्टी हर वादो को प्राथमिकता से पूरा कर रही है उन्होंने किसानों के ऋण मोचन योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कि सराहना करते हुए कहा ऋण मोचन योजनाओं को बिना किसी बाधा के
पूरा करने का काम महापुरुष ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कैबिनेट कि पहली बैठक में किसानों के कर्ज माफी करने कि बात कही थी और आज सरकार ने प्राथमिकता से अपने वादे को पूरा किया है।

Home / Lucknow / मंत्री मोहसिन रजा बोले अमेठी के युवराज को नहीं किसानों की चिन्ता, पूर्व सरकार पर किया हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो