लखनऊ

अब लॉक होगा आपका आधार कार्ड, अनलॉक करने के लिए अपनाना होगा ये तरीका

डाटा चोरी से निपटने के लिए आधार कार्ड में लॉक और अनलॉक की सुविधा

लखनऊFeb 07, 2020 / 10:35 am

Karishma Lalwani

अब लॉक होगा आपका आधार कार्ड, अनलॉक करने के लिए अपनाना होगा ये तरीका

लखनऊ. डिजिटलाइजेशन के जमाने में लगभग सभी तरह के लेन देन ऑनलाइन हो गए हैं। हालांकि, इसमें भी डाटा चोरी का खतरा बना रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने लोगों को आधार कार्ड (Aadhar Card) को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है। इससे व्यक्ति की पर्सनल जनकारी सुरक्षित होने के साथ ही किसी भी तरह के फ्रॉड का खतरा भी टल सकेगा। आधार की जानकारी को दो तरह से लॉक किया जा सकता है।
ऐसे करें लॉक और अनलॉक

– आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

– आधार सर्विस सेक्शन में आधार को लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन रहेगा, इस पर क्लिक करें।

– लॉक करने के लिए नाम, पिनकोड, यूआईडी नंबर और वन टाइम पासवर्ड डालना होगा।
– अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालना होगा। मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसे डालने के बाद आधार अनलॉक हो जाएगा।

आधार कार्ड लॉक करने का नियम

– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर ओटीपी के लिए एसएमएस भेजें।
– मोबाइल में ‘गेट ओटीपी’ के बाद स्पेस देकर आदार के अंतिम चार नंबर लिख कर एसएमएस करें।

– एसएमएस भेजे जाने के बाद यूआईडीएआई से एसएमएस के जरिये छह अंकों का ओटीपी मिलेगा।
– इसके बाद 1947 पर एक और एसएमएस भेजना होगा। इसमें ‘लॉक यूआईडी’ के बाद स्पेस देकर आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक लिखना होगा। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को लिखकर एसएमएस भेजना होगा।
– एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद यूआईडीएआई आपका आधार नंबर लॉक कर देगा।

अनलॉक करने के नियम

– अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें। यह इस फॉर्मेट में होना चाहिए ‘गेट ओटीपी’ लिखकर इसके बाद स्पेस देकर आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट लिखें।
– एसएमएस भेजे जाने के बाद यूआईडीएआई से एसएमएस के जरिए छह अंकों का ओटीपी मिलेगा।

– आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा। एसएमएस में अनलॉक यूआईडीएआई, वर्चुअल आईडी और आधार कार्ड के अंतिम छह अंक लिखकर भेजना होगा।
– एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद यूआईडीएआई आपका आधार नंबर अनलॉक कर देगा।

ये भी पढ़ें: बिना मिट्टी के घर की दीवारों पर उगा सकेंगे सब्जियां, नहीं होगा सीलन का खतरा, किचन का बजट भी होगा कम
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.