scriptतेजस एक्सप्रेस में 60 दिन पहले करा सकेंगे एडवांस बुकिंग, वेटिंग टिकट के लिए नहीं देना होगा कैंसिल चार्ज | know about facilities of tejas express | Patrika News

तेजस एक्सप्रेस में 60 दिन पहले करा सकेंगे एडवांस बुकिंग, वेटिंग टिकट के लिए नहीं देना होगा कैंसिल चार्ज

locationलखनऊPublished: Sep 11, 2019 03:38:44 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं
– वेटिंग टिकट पर नहीं लगेगा कैंसिल चार्ज
– पांच साल तक के बच्चे का टिकट होगा फ्री

तेजस एक्सप्रेस में 60 दिन पहले करा सकेंगे एडवांस बुकिंग, वेटिंग टिकट के लिए नहीं देना होगा कैंसिल चार्ज

तेजस एक्सप्रेस में 60 दिन पहले करा सकेंगे एडवांस बुकिंग, वेटिंग टिकट के लिए नहीं देना होगा कैंसिल चार्ज

लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को चलाने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईआरसीटीसी सीएमडी एमएल मल लखनऊ पहुंचे। उन्होंने तेजस एक्सप्रेस में अन्य ट्रेनों के मुकाबले मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। सीएमडी एमएल मल ने कहा कि अब वेटिंग टिकट का कोई कैंसिल चार्ज नहीं लगेगा। सिर्फ कन्फर्म सीट के लिए 25 रुपये लगेंगे। रिफंड के लिए टीडीआर भरने की जरुरत नहीं।
60 दिन पहले बुकिंग सुविधा

सीएमडी ने बताया कि 25 लाख तक का बीमा भी हर यात्री को मुफ्त मिलेगा। सामान्य ट्रेनों में 120 दिन पहले बुकिंग सुविधा है लेकिन इस ट्रेन की एडवांस बुकिंग 60 दिन पहले की जा सकेगी। वहीं, पांच साल तक के बच्चों के टिकट नहीं लगेंगे। विदेशी पर्यटकों के लिए एसी फर्स्ट में पांच और चेयर कार में 50 सीट होंगी। चेन पुल्लिंग करने पर जुर्माना ज्यादा होगा। इसके साथ ही करंट रिजर्वेशन ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले उपलब्ध होगा। तेजस एक्सप्रेस अभी 12 बोगियों की ट्रेन होगी।
अक्टूबर तक पटरी पर उतरने की तैयारी

तेजस एक्स्प्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है। इसे अक्टूबर तक पटरी पर उतारने की तैयारी है। ट्रेन को आईआरसीटीसी ऑपरेट करेगा। यह पहली बार होगा आईआरसीटीसी ट्रेन सर्विस को ऑपरेट करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो