वीडियो बनाया, मथुरा का वो स्थान जहां कृष्ण आज भी करते हैं लीला, लीला का वीडियों बनाने के लिए निधिवन में घुसे युवक, शुरू हुआ बुरा समय
लखनऊPublished: Nov 15, 2021 09:00:18 am
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात को निधिवन में आकर गोपियों के साथ लीला करते हैं। गौरव अपने रिश्तेदारों के यहां मथुरा पहुंचा था वहां पर गौरव के चचेरे भाई प्रशांत ने उसे यह कहानी सुनाई की निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण हर रात को लीला करने के लिए आते हैं।
मथुरा. भगवान श्री कृष्ण की लीला को मोबाइल में कैच करने व यूट्यूब पर डालने के मामले में पुलिस ने अलीगढ़ के रहने वाले गौरव शर्मा को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही गौरव के अन्य साथियों की तलाश जारी है। निधिवन में जाकर कृष्ण की लीला का वीडियो बनाना आरोपियों के लिए मुसीबत लेकर आया है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।