scriptKrishna comes to Mathura even today to do lili | वीडियो बनाया, मथुरा का वो स्थान जहां कृष्ण आज भी करते हैं लीला, लीला का वीडियों बनाने के लिए निधिवन में घुसे युवक, शुरू हुआ बुरा समय | Patrika News

वीडियो बनाया, मथुरा का वो स्थान जहां कृष्ण आज भी करते हैं लीला, लीला का वीडियों बनाने के लिए निधिवन में घुसे युवक, शुरू हुआ बुरा समय

locationलखनऊPublished: Nov 15, 2021 09:00:18 am

Submitted by:

Prashant Mishra

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात को निधिवन में आकर गोपियों के साथ लीला करते हैं। गौरव अपने रिश्तेदारों के यहां मथुरा पहुंचा था वहां पर गौरव के चचेरे भाई प्रशांत ने उसे यह कहानी सुनाई की निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण हर रात को लीला करने के लिए आते हैं।

nidhivan_picture.jpg
मथुरा. भगवान श्री कृष्ण की लीला को मोबाइल में कैच करने व यूट्यूब पर डालने के मामले में पुलिस ने अलीगढ़ के रहने वाले गौरव शर्मा को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही गौरव के अन्य साथियों की तलाश जारी है। निधिवन में जाकर कृष्ण की लीला का वीडियो बनाना आरोपियों के लिए मुसीबत लेकर आया है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.