scriptKrishna Janmashtami 2019 :माधव मन्दिर में जन्माष्टमी पर सूफी अंदाज में बहेगी भजनों की धारा | Krishna Janmashtami Date 2019 | Patrika News

Krishna Janmashtami 2019 :माधव मन्दिर में जन्माष्टमी पर सूफी अंदाज में बहेगी भजनों की धारा

locationलखनऊPublished: Aug 19, 2019 09:41:58 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

छप्पन भोग की लगेगी झांकी

 Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami 2019 :माधव मन्दिर में जन्माष्टमी पर सूफी अंदाज में बहेगी भजनों की धारा

लखनऊ। डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर की संस्था श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम आओ करे नंद उत्सव की तैयारी का आगाज 22 अगस्त झांकी प्रतियोगिता 23 अगस्त को नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता तथा 24 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा। लखनऊ शहर में पहली बार जन्माष्टमी जन्म उत्सव के अवसर पर सूफी ब्रदर्स कुमार सनी, धनंजय मित्तल के सानिध्य में भजनों की अमृत वर्षा सूफी अंदाज में देखने को मिलेगी। ये कार्यक्रम 24अगस्त को शाम 8बजे से जन्मोत्सव तक चलेगा ये जानकारी कार्यक्रम संयोजक अनुराग साहू ने दी।
22 अगस्त को झांकी प्रतियोगिता

श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आगाज 22 अगस्त को रामाधीन सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज बाबूगंज के प्रबंधक कमेटी सदस्य शुभम सिंह प्राधानाचार्य डॉ रेनू सिंह के देखरेख झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसकी थीम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के साथ आज के सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी ।
23 अगस्त को नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता

डालीगंज स्थित महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग चार सौ से अधिक बच्चे भाग लेंगे इन बच्चों को संस्था द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चित्र आर्ट पेपर दिए । जाएंगे जिसमें उन्हें अपने नन्हें हाथों से रंग भरना होगा । कथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
24अगस्त मुंबई के तर्ज पर फूटेगी की दही हांडी

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 ग्वालो की टोली दही हांडी फोड़ेगी यह कार्यक्रम मध्य रात्रि जन्म उत्सव के समय आयोजित किया जाएगा
जन्माष्टमी उत्सव का लाइव प्रसारण

माधव मन्दिर के एफबी पेज राधामाधवएलकेओ से घर बैठे भक्तो ने लाइव दर्शन कराया जाएगा संस्था के महामंत्री राकेश साहू ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मष्टमी का सीधा प्रासरण तथा श्री राधामाधव के श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चाॅदी के मुकूट धारण किये आलौकिक दर्शन व जन्म से पहले दक्षिणावर्त(लक्ष्मी) शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक अभिषेक के साथ भव्य महाआरती का दर्शन देश-विदेश से जुड़े सभी भक्तों दर्शन कर सकेंगे।
ओमकार जायसवाल ने बताया कि श्वेतांबर वस्त्र चांदी के मुकुट धारण करेंगे श्री राधा माधव, देशी विदेशी फूलों का श्रंृगार के साथ पूरें मन्दिर परिसर में एल.इ.डी, तेजर लाइटो व इलेक्टानिक झालरो से जगमागता श्री माधव मन्दिर बाहर का परिसर तथा अनन्द जन्मोत्सव की थीम पर 3100 गुब्बारें का डेकोरेशन बच्चे व लोगो को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
जन्म से पहले रात्रि 9बजे से दक्षिणावर्त(लक्ष्मी) शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक दूध दही शहद गंगाजल फलों के रस तथा मंत्र उच्चरण के साथ अभिषेक किया जाएगा।
छप्पन भोग की लगेगी झांकी

श्री राधामाधव सेवा संस्थान के सदस्य इस जन्मोउत्सवत्सव को भव्य बनाने के लिए संस्था के सदस्य अपने घर से निर्मित 56 भोग बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, गोविन्द साहू, श्यामजी साहू, ओकार जायसवाल, राकेश साहू, मनोज साहू, दिनेश अग्रवाल बना कर लाएंगे और 56 भोग का स्वाद कान्हा को लडडू, बर्फी, रसगुल्ला स्वीठर्स से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार के 56 भोग झांकी लगाकर लगाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो