scriptJanmashtami 2021 :नंद गोपाल के जन्म का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त,जानिए नक्षत्रों का योग | Krishna Janmashtami shubh muhurat 30 august hindi latest news | Patrika News

Janmashtami 2021 :नंद गोपाल के जन्म का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त,जानिए नक्षत्रों का योग

locationलखनऊPublished: Aug 26, 2021 06:17:39 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

(Chaturmas Lord Vishnu) जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त
 

Janmashtami 2021 :नंद गोपाल के जन्म का शुभ मुहूर्त,इस बार नक्षत्रो का योग,पढ़िए पूरी खबर

Janmashtami 2021 :नंद गोपाल के जन्म का शुभ मुहूर्त,इस बार नक्षत्रो का योग,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ , (Janmashtami 2021) चातुर्मास भगवान विष्‍णु और उनके अवतारों की पूजापाठ से जुड़ी अवधि होती है। पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि इस क्रम में सबसे पहले कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी आता है। (Janmashtami 2021)कहा कि पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार भगवान कृष्‍ण का जन्‍म भाद्र मास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को हुआ था। (Janmashtami 2021) इस बार शुभ तिथि 30 अगस्‍त को भगवान कृष्‍ण के जन्‍मोत्‍सव के रूप में मनाया जा रहा हैं । (Janmashtami 2021) भगवान कृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली मथुरा में इस त्योहार पर विशेष धूम रहती है लेकिन इस बार कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए सभी को अपने अपने घरो में कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने का सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया हैं। (Janmashtami 2021) उन्होंने बतायाकि कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 30 अगस्‍त की रात को हैं। जो रोहणी नक्षत्र के प्रभाव से उत्तम फल देने वाला हैं।
(Janmashtami 2021) जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त

(Janmashtami 2021)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 तिथि और मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रमास के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि का आरंभ 29 अगस्‍त को रविवार को रात 11 बजकर 25 मिनट पर होगा।(Janmashtami 2021) अष्‍टमी तिथि 30 अगस्‍त को रात में 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। (Janmashtami 2021)इस हिसाब से व्रत के लिए उदया तिथि को मानते हुए 30 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी होगी। इसलिए देश भर में जन्‍माष्‍टमी 30 अगस्‍त को मनाई जाएगी। (Janmashtami 2021)पूजा का शुभ मुहूर्त 30 अगस्‍त की रात को 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो