scriptकांग्रेस मैराथन: किसान परिवार की बेटी ने दौड़ में जीती स्कूटी, कहा गौरवान्वित होगा परिवार | Ladki Hoon Lad Sakti Hoon Abhiyan Congress Marathan Winner Girl | Patrika News

कांग्रेस मैराथन: किसान परिवार की बेटी ने दौड़ में जीती स्कूटी, कहा गौरवान्वित होगा परिवार

locationलखनऊPublished: Jan 05, 2022 12:21:34 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी महिलाओं के बलबूते सत्ता में एक बार दोबारा काबिज होने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के निर्णय के बाद कांग्रेस पूरे यूपी में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत मैराथन आयोजन करा रही है।

Ladki Hoon Lad Sakti Hoon Abhiyan Congress Marathan Winner Girl

Ladki Hoon Lad Sakti Hoon Abhiyan Congress Marathan Winner Girl

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी महिलाओं के बलबूते सत्ता में एक बार दोबारा काबिज होने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के निर्णय के बाद कांग्रेस पूरे यूपी में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत मैराथन आयोजन करा रही है। मेरठ और झांसी के बाद मंगलवार को बरेली जिले में लड़की हूं लड़ सकती हूं के बैनर तले दौड़ का आयोजन किया गया। हालांकि, इसमें में भगदड़ मच गई। मैराथन शुरू हुई तो बिशप मंडल इंटर कालेज का गेट भी छोटा पड़ गया। लेकिन पांच किमी लंबी मैराथन के लिए जुनूनी लड़कियां तैयार थीं। इस दौड़ में विनीता गुर्जर प्रथम स्थान पर रहीं। कांग्रेस मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाली विनीता ने कहा कि वह बहुत खुश हैं।
पिछले हफ्ते पूजा पटेल ने कांग्रेस द्वारा आयोजित मैराथन में हिस्सा लेने के लिए अपने इलाहाबाद से लखनऊ तक अकेले यात्रा की थी। स्नातक की डिग्री हासिल करने वाली नई छात्रा ने अपने शीर्ष पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी जीत लिया, और एक छोटी सी बाधा के बावजूद कि वह ड्राइव नहीं कर सकती थी और इस जीते हुए वाहन को अपने गांव वापस ले जाकर रोमांचित है। उसने कहा कि स्कूटी जीतना उसके परिवार को गौरवान्वित करेगा। 18 वर्षीय पूजा इस साल अपना पहला वोट देंगी। पूजा पटेल किसान परिवार हैं।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़, कई छात्राएं हुई घायल, बरेली की पूर्व मेयर ने दिया बेतुका बयान

जीतने वाले को स्कूटर सहित मिलेंगे ये उपहार

बरेली की घटना और कोविड-19 की बढ़ती संख्या के बीच इस तरह के सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन की समझदारी पर उठे सवालों के बावजूद, कांग्रेस उस “गति” का जश्न मना रही है जिसे इन मैराथन ने उत्पन्न किया है। झांसी कार्यक्रम के कांग्रेस समन्वयक, राहुल रिछरिया ने कहा कि मूल योजना मैराथन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार श्रेणियों में एक स्कूटी, तीन स्मार्टफोन और नौ फिटनेस ब्रेसलेट देने की थी। लखनऊ के आयोजन में विजेताओं को उन्होंने तीन स्कूटी, 25 स्मार्टफोन, 100 फिटनेस बैंड और 1,000 पदक दिए हैं। इसके अलावा बाकी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों में से हर एक को “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” के तहत एक प्रमाण पत्र, एक टी-शर्ट और एक गुलाबी ब्रेसलेट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान के तहत बनारस में कांग्रेस की महिला मैराथन, विजेता को मिलेगी स्कूटी

अब तक कितनी लड़कियों ने जीती स्कूटी

इससे पहले आयोजित मैराथन में प्रयागराज की पूजा ने प्रथम स्थान हासिल कर जीत का परचम लहराया था। इसके साथ ही द्वितीय स्थान पाने वाली निशा यादव और तृतीय स्थान पाने वाली डिंपल को पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रानिक स्कूटी, स्मार्ट फोन, स्मार्ट बैंड और मेडल दिया गया है।
चार जिलों में मैराथन आयोजन

कांग्रेस ने अब तक पांच किलोमीटर मैराथन को मेरठ (19 दिसंबर), झांसी (26 दिसंबर), लखनऊ (28 दिसंबर) और बरेली (4 जनवरी) में आयोजित किया है, जिसमें झांसी और लखनऊ में 10,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो