scriptअयोध्या ढांचा ध्वंस मामला, आडवाणी और कल्याण सिंह समेत 32 आरोपी आज तलब, CBI की गवाही हो चुकी पूरी | lal krishna advani Uma Bharti Kalyan Singh Joshi Gawahi today | Patrika News

अयोध्या ढांचा ध्वंस मामला, आडवाणी और कल्याण सिंह समेत 32 आरोपी आज तलब, CBI की गवाही हो चुकी पूरी

locationलखनऊPublished: May 28, 2020 09:53:45 am

अयोध्या ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई ने कुल 49 आरोपी बनाये थे, जिनमें से 32 आरोपी इस वक्त जीवित हैं…

अयोध्या ढांचा ध्वंस मामला, आडवाणी और कल्याण सिंह समेत 32 आरोपियों की गवाही आज

अयोध्या ढांचा ध्वंस मामला, आडवाणी और कल्याण सिंह समेत 32 आरोपियों की गवाही आज

लखनऊ. अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वंस मामले में आज बड़ा दिन है। आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आज सभी आरोपियों को तलब किया गया है, जिनके बयान दर्ज किए जाएंगे। ढांचा ध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा समेत 32 आरोपी हैं। दरअसल अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस करने के आपराधिक मामले में CBI के गवाह पूरे हो जाने के बाद अब इस मामले के आरोपियों की गवाही दर्ज होगी और उनका पक्ष सुना जाएगा।

 

आज दर्ज होंगे बयान

मामले की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गई है। अब मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को तलब किया है। इनमें राजनीति जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सभी 32 आरोपियों को गवाही दर्ज कराने के लिए आज बुलाया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विश्व हिंदू परिषद के नेता और वर्तमान में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास और महामंत्री चंपत राय समेत 32 आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आरोपियों की गवाही दर्ज करके उनका भी पक्ष जाना जाएगा। लॉकडाउन के चलते माना जा रहा है कि सीबीआई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही का तर्क दे सकती है।

 

ये भी हैं आरोपी

आपको बता दें कि ये मामला सीबीआई विशेष जज अयोध्या प्रकरण की कोर्ट में चल रहा है। अयोध्या ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई ने कुल 49 आरोपी बनाये थे, जिनमें से 32 आरोपी इस समय जीवित हैं। जबकि बाकी 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विनय कटियार, साक्षी महाराज, लल्लू सिंह, सतीश प्रधान, रामविलास वेदांती, महंत धर्मदास, आर एन श्रीवास्तव, साध्वी ऋतंभरा और पवन पाण्डेय भी आरोपी हैं और इनके भी बयान दर्ज किये जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो