UP NMMS Scholarship 2023: स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ी, जानिए अंतिम तारीख
लखनऊPublished: Sep 22, 2023 11:15:58 am
UP NMMS Scholarship 2023: यूपी नेशनल मीन्स-कम-मेरिट यानी UP NMMS 2023 की अंतिम डेट बढ़ गई। इस तारीख तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
UP NMMS Scholarship 2023: स्कालरशिप के लिए अप्लाई करने का अंतिम डेट 28 सितंबर है। यूपी एनएमएमएस परीक्षा 5 नवंबर को होगा। योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं। 10 दिन के लिए आगे की डेट बढ़ा दिया है।