scriptमुलायम सिंह यादव को लेकर आई बड़ी खबर, आनन-फानन में इमरजेंसी-2 में किया गया भर्ती | latest update of mulayam singh yadav health | Patrika News
लखनऊ

मुलायम सिंह यादव को लेकर आई बड़ी खबर, आनन-फानन में इमरजेंसी-2 में किया गया भर्ती

-मुलायम सिंह यादव को हेल्थ चेकअप के लिए पीजीआई ले जाया गया

लखनऊJun 21, 2019 / 02:51 pm

Ruchi Sharma

mulayam singh yadav

मुलायम सिंह यादव को लेकर आई बड़ी खबर, आनन-फानन में इमरजेंसी-2 में किया गया भर्ती

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य इन दिनों स्थिर नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर उनकी तबियत खराब हो गई है। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर को मुलायम सिंह यादव को हेल्थ चेकअप के लिए पीजीआई ले जाया गया। उनकी बिगड़ती हालत को देख आनन-फानन डॉक्टरों ने उन्हें देखने के बाद इमरजेंसी दो में भर्ती कर लिया। उनका अल्ट्रासाउंड, खून की जांचे, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की जांच की गईं। जांच रिपोर्ट सामान्य होने पर करीब 45 मिनट बाद डॉक्टरों ने मुलायम सिंह की छुट्टी कर दी। दो महीनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है। बीते करीब दो महीने से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। संजय गांधी पीजीआई में इलाज के बाद उनको मेदांता भेजा गया था। वहां से लौटने के बाद वह आराम कर रहे हैं।
सीएम योगी ने घर जाकर लिया था हालचाल

बता दें कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब होने के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घर जानकर उनका हालचाल लेने पहुंचे। उनके शीघ्र पूर्णतय स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की।
गृहमंत्री राजनाथ ने मिलकर दीर्घायु की करी कामना

वहीं इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे थे। राजनाथ सिंह ने वहां पहुंचकर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल जाना था।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई थी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट कर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना भी की थी।

Home / Lucknow / मुलायम सिंह यादव को लेकर आई बड़ी खबर, आनन-फानन में इमरजेंसी-2 में किया गया भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो