Lawrence Bishnoi: यूपी के दबंगों से बढ़ रही थी लारेंस विश्रोई की नजदीकियां, NIA का खुलासा
लखनऊPublished: May 22, 2023 02:33:52 pm
Lawrence Bishnoi: तीन दिन पहले ही एनआईए ने उत्तर प्रदेश के छह जिलों में एक साथ छापेमारी किया था। लारेंस विश्रोई को लेकर अयोध्या, लखीमपुर, बागपत और मेरठ में हुई छानबीन में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।


लारेंस विश्रोई
लारेंस विश्रोई को लेकर यूपी के छह जिलों समेत 9 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई की गई थी, जिसमें उसके संभावित 324 ठीकानों को खंगाला गया। पंजाब के लारेंस विश्रोई गैंग और पूर्वी यूपी कनेक्शन को लेकर चौकाने वाले खुलासे एनआईए ने किए हैं। लारेंस विश्रोई गैंग का जाल हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित दिल्ली और यूपी तक फैला हुआ है। यूपी में उसने दबंगों और माफियाओं के बीच अपनी पैठ बना लिया था।