script

अब इन 6 वीआईपी कॉलोनियों की देख रेख करेगा नगर निगम

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2017 08:14:05 pm

Submitted by:

Dikshant Sharma

यहां सामुदायिक सुविधाएं, कम्युनिटी सेंटर, बारात घर, सब्जी मंडी, पार्किंग, वेडिंग जोन आदि अन्य सुविधाएं भी नगर निगम को हैंडओवर हुई।

lda news

LDA handovers 6 colonies to LMC


लखनऊ. मंगलवार को एलडीए से यह कालोनियां नगर निगम को हस्तानांतरित कर दी गईं हैं। कमिश्नर अनिल गर्ग की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में बैठक स पन्न हुई। एलडीए व नगर निगम के उच्च अधिकारियों के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एलडीए ने इन कालोनियों में अवस्थापना सुविधाओं के काम छोड़कर अन्य काम कराने के लिए बजट भी दे दिया है। नगर निगम को 8 करोड़ व जल संस्थान को 5 करोड़ रुपए एलडीए ने दिए हैं।
मंडलायुक्त अनिल गर्ग ने बताया कि छह कालोनियों का लखनऊ विकास प्राधिकरण से नगर निगम को हस्तानांतरित कर दिया गया है। लखनऊ नगर निगम को एलडीए ने आवश्यक कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए की धनराशि का चेक दे दिया है। इसके अलावा अवस्थापना के कार्य एलडीए पूरा कराएगा। जलापूर्ति एवं सीवरेज तथा प्रकाश, सौर्दयीकरण, पार्को की देखरेख कूडा प्रबंधन तथा सफाई व्यवस्था के कार्य नगर निगम कराएगा। इस अवस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पीएन सिंह, नगर आयुक्त उदयराज सिंह, दोनो संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कालोनियों के हस्तांरण के लिए नगर निगम को 25 करोड़ देने पर सहमति बनी है। एलडीए ने सिविल कार्य खुद कराने पर सहमति जतायी है। इन कालोनियों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, सफाई, जलापूर्ति एवं सीवरेज आदि कार्यों की जिम्मेदारी अब नगर निगम व जल संस्थान के हवाले हो गई है। कालाोनियों के हैंडओवर होने के साथ ही यहां सामुदायिक सुविधाएं, क यूनिटी सेंटर, बारात घर, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय, सब्जी मंडी, पार्किंग, वेडिंग जोन आदि अन्य सुविधाएं भी नगर निगम को हैंडओवर हो गईं हैं।
यह कालोनियां नगर निगम को हुईं हैंडओवर
गोमती नगर के विकल्प खंड में सेक्टर 1 से 4 तक व विराज खंड में सेक्टर 1 से 5 तक सभी आवासीय व व्यवसायिक, जानकीपुर योजना में सेक्टर एच, शारदा नगर योजना में रतन खंड, कानपुर रोड योजना में सेक्टर आई एवं जे कालोनी अब नगर निगम संभालेेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो