एलडीए एक्शन में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में LDA काफी एक्शन में है राजधानी लखनऊ में एलडीए वीसी के निर्देशों पर योगी बाबा का बुलडोजर दौड़ रहा है। अवैध कालोनियों पर की गई कार्रवाई से भू-माफियाओं में दहशत है। पिछले एक महीने में बड़ी संख्या में अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है। बिना नक्शा पास कॉम्पलेक्सों को सीज किए गया हैं। अवैध आवासीय कालोनियां को बसाने वालों पर नकेल कसी जा रही है। कार्रवाईयों के साथ-साथ एलडीए आम जनता को सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अब एलडीए, सोसाइटी डेवलपर के शिकार हुए एकल भवन मालिकों को राहत देने की योजना पर काम कर रहा है।
एलडीए बिना नक्शा पास सोसाइटी के एकल भवन के नक्शा पास करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिससे डेवलपर की गलतियों का खामियाजा भोग रहे भवन स्वामियों को राहत मिल सके। प्रस्ताव बनने की खबर से भवन स्वामियों में खुशी की लहर है। यदि एलडीए के प्रस्ताव पर शासन से अनुमति मिलती है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। राजधानी लखनऊ में हाजारों ऐसे मकान है जो चाहते हुए भी अपना नक्शा नहीं पास करा पा रहे हैं। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि एकल भवन स्वामियों की सुविधा के लिए LDA स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। एलडीए शासन के निर्देशों के तहत जनता की सुविधा के लिए काम कर रहा है।