scriptLHP houses will soon be built in UP CM Yogi has formed a team of exper | यूपी में जल्द बनेंगे कम खर्च वाले मजूबत घर, सीएम योगी ने LHP के अध्ययन के लिए बनायी विशेषज्ञों की टीम | Patrika News

यूपी में जल्द बनेंगे कम खर्च वाले मजूबत घर, सीएम योगी ने LHP के अध्ययन के लिए बनायी विशेषज्ञों की टीम

locationलखनऊPublished: Dec 22, 2021 05:37:46 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

"एलएचपी" की उपयोगिता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका अध्ययन कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ सहित देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।

lhp_houses.jpg
लखनऊ. टिकाऊ, मजबूत, सुविधाजनक और अपेक्षाकृत कम खर्च वाली आधुनिक आवास निर्माण प्रणाली "एलएचपी" की उपयोगिता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका अध्ययन कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते एक जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ सहित देश के छह शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसके तहत विभिन्न देशों की आधुनिकतम आवास निर्माण प्रणाली को लागू करते हुए बेहद कम खर्च में, काफी तेजी से टिकाऊ और मजबूत मकान बनाये जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.