लखनऊ

दो हजार रुपये में मिलेगा चाय की दुकानों का लाइसेंस

चाय व जलपान के दुकानों को बड़ी राहत मिल सकती है।

लखनऊJul 31, 2019 / 02:16 pm

आकांक्षा सिंह

दो हजार रुपये में मिलेगा चाय की दुकानों का लाइसेंस

लखनऊ. चाय व जलपान के दुकानों को बड़ी राहत मिल सकती है। नगर निगम (Nagar Nigam) सदन से तय हुए लाइसेंस शुल्क की आपत्तियों के निस्तारण करते हुए कमेटी ने इन दुकानों का लाइसेंस शुल्क दस हजार से घटाकर दो हजार करने का फैसला किया है। इसके साथ ही होटलों का लाइसेंस शुल्क (Hotel license fee) भी आधे से कम कर दिया है। इसका नए सिरे से प्रस्ताव तैयार कर सदन में पेश किया जाएगा। सदन की मुहर लगने पर उसे लागू कर दिया जाएगा। नगर निगम सदन (Municipal council) ने लाइसेंस शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर दी थी। इसमें 20 बेड तक होटल व गेस्ट हाउस का लाइसेंस शुल्क एक हजार से बढ़ाकर दस हजार, इससे ज्यादा बेड के होटल व गेस्ट हाउस के लिए पंद्रह से से बढ़ाकर ₹15000 व रेस्टोरेंट तथा अन्य जलपान की दुकानों का लाइसेंस शुल्क एक हजार से बढ़ाकर ₹10000 कर दिया था। इसे लागू करने से पहले आपत्तियां मांगी गई थी। निस्तारण के लिए भाजपा के वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर बाबा की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई थी। मंगलवार को बुलाई गई बैठक में प्रतिनिधियों ने संशोधन का सुझाव दिया।

Home / Lucknow / दो हजार रुपये में मिलेगा चाय की दुकानों का लाइसेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.