script

अर्थव्यवस्था के मद्देनजर यूपी सरकार ने बढ़ाई शराब की कीमत, जानिए अब कौन सी शराब कितने में मिलेगी

locationलखनऊPublished: May 06, 2020 08:50:53 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

लॉकडाउन से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट भी बढ़ाया

अर्थव्यवस्था के मद्देनजर यूपी सरकार ने बढ़ाई शराब की कीमत, जानिए अब कौन सी शराब कितने में मिलेगी

अर्थव्यवस्था के मद्देनजर यूपी सरकार ने बढ़ाई शराब की कीमत, जानिए अब कौन सी शराब कितने में मिलेगी

लखनऊ. कोरोना के खिलाफ लागू लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी खजाने को भरने के लिए शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए योगी सरकार ने देशी शराब की कीमत में पांच रुपए की वृद्धि की है। अंग्रेजी शराब की कीमत 20 से 400 रुपए तक बढ़ा दी गई है। आज रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी। कोविड 19 के कारण जारी लॉकडाउन से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है इसके साथ ही शराब की कीमत भी बढ़ा दी गई है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमारा टैक्स कलेक्शन बहुत गिरा है। हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान की आबकारी नीति में भी अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की जाए। देशी शराब पर 5 रुपए प्रति बोतल टैक्स बढ़ाया गया है। यानी 65 रुपए की जगह अब 70 रुपए में मिलेगी। 75 वाली 80 में मिलेगी।

जानें कितनी महंगी हुई कौन सी शराब

विदेशी शराब इकोनमी

अब 180 एमएल तक 10 रुपए
500 एमएल तक 20 रुपए
500 एमएल से अधिक 30 रुपए महंगी

मीडियम विदेशी शराब

180 एमएल तक 10 रुपए,
500 एमएल तक 20 रुपए
500 एमएल से अधिक 30 रुपए महंगी

रेगुलर विदेशी शराब

180 एमएल तक 20 रुपए,
500 एमएल तक 30 रुपए
500 एमएल से अधिक 50 रुपए महंगी

मीडियम विदेशी शराब

180 एमएल तक 20 रुपए
500 एमएल तक 30 रुपए
500 एमएल से अधिक 50 रुपए महंगी

विदेशी इंपोर्टेड शराब

180 एमएल तक 100 रुपए, 500 एमएल तक 200 रुपए व 500 एमएल से अधिक 400 रुपए महंगी

शराब की दरों में बढ़ोत्तरी से उत्तर प्रदेश सरकार को करीब 2359 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो