scriptयूपी में महंगी हो हुई शराब और बीयर, विशेष शुल्क के रूप में प्रति बोतल देने होंगे 10 रुपए अधिक | Liquor rates in Uttar Pradesh goes up Rs 10 per bottle to be paid more | Patrika News

यूपी में महंगी हो हुई शराब और बीयर, विशेष शुल्क के रूप में प्रति बोतल देने होंगे 10 रुपए अधिक

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2019 10:58:55 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी सरकार ने प्रदेश में आवारा पशुओं के आश्रय गृहों के वित्तपोषण के लिए भारत निर्मित विदेशी शराब (Indian Made Foreign Liquor) और बीयर पर एक विशेष शुल्क लगाये जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

Beer

Beer

लखनऊ. यूपी सरकार ने प्रदेश में आवारा पशुओं के आश्रय गृहों के वित्तपोषण के लिए भारत निर्मित विदेशी शराब (Indian Made Foreign Liquor) और बीयर पर एक विशेष शुल्क लगाये जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस अनुसार अब भारत निर्मित विदेश शराब की प्रति बोतल के लिए ग्राहक को 50 पैसे से लेकर दो रुपये तक अधिक अदा करना पड़ेगा। वहीं विशेष शुल्क के रूप में अब ग्राहक से दस रुपये प्रति बोतल वसूले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- यूपी कैबिनेट में सवर्ण आरक्षण के अलावा लिया गया यह बड़ा फैसला, बदल दिया यहां का नाम

देना होगा विशेष शुल्क दस रुपये प्रति बोतल-

यूपी सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार भारत निर्मित विदेशी शराब और बीयर पर विशेष शुल्क लगाकर सालाना 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्र करेगी। इसके लिए बीयर और भारत निर्मित विदेश शराब की प्रति बोतल पर 50 पैसे से दो रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। वहीं राज्य में आवारा पशु आश्रयों के लिए ग्राहक को विशेष शुल्क दस रुपये प्रति बोतल देना होगा। यह विशेष शुल्क बड़े होटल व बियर बार में शराब खरीदने पर लगेगा।
ये भी पढ़ें- सपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस को बड़ा झटका, बताया मायावती ने क्यों कहा था गठबंधन में नहीं कर सकते कांग्रेस को शामिल

पहले ही लिया था फैसला-

उन्होंने बताया कि सरकार पहले शराब पर दो प्रतिशत उपकर लगा रही थी, लेकिन अब इस नीति में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने साल की शुरुआत में ही शराब में गौ कल्याण सेस लगाने का फैसला किया था वहीं आज इसको मंजूरी दे दी गई है।
समय में हो चुकी है तबदीली-

यूपी में शराब-बीयर की दुकानों के समय में पहले ही तबदीली की जा चुकी है। शराब व बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी। पहले यह दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो