नशे के खिलाफ योगी योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर भी अंकुश लगाने की तैयारी में है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त समाज का निर्माण करने का प्रयास माना जाता है।
नवाबों के शहर में बंद रही शराब की दुकानें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्राई डे का पालन किया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शराब व्यापारियों ने अपनी सभी दुकानें बंद रखी साथ ही जारी आदेश का पालन किया।
अपर आयुक्त आबकारी ने जारी किया था आदेश
उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त आबकारी हरिश्चंद्र ने इस बाबत कल एक आदेश जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में 26 जून को शाम छह बजे तक कोई खुदरा शराब कारोबार नहीं होगा। आबकारी विभाग ने 26 जून को शुष्क दिवस (ड्राई डे) डे घोषित किया है। गौरतलब है कि 26 जून को नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में पहली बार 26 जून को ड्राई डे घोषित किया गया है।