scriptLIVE Coronavirus UP News Update : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार, अब तक 773 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 26554 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार, अब तक 773 की मौत

locationलखनऊPublished: Jul 05, 2020 07:55:43 am

LIVE Coronavirus UP: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में यूपी में 772 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 26554 हो गई है।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार, अब तक 773 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार, अब तक 773 की मौत

लखनऊ. (LIVE coronavirus UP) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 26 हजार को पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में यूपी में 772 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 26554 हो गई है। कुल मामलों में से 18154 लोग इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 68 प्रतिशत से ज्यादा है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 7627 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 773 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक कुल 8 लाख 34 हजार 991 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं।

 

योगी सरकार के मंत्री भी संक्रमित

वहीं यूपी सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के बाद अब आयुष विभाग के मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। वह सहारनपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे और पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए सर्विलांस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। वहीं मंत्री मोती सिंह के परिवार में बेटे, बहू और पौत्रों भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सहारनपुर के जिला अस्पताल में हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी के साथ ही बागपत में एडीजे की भी कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कोर्ट को बंद कर दिया गया है।

 

लखनऊ में 78 नए केस

लखनऊ में शनिवार को 78 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा 102 कार्यालय में 32, कुर्सी रोड में 1, कैंच रोड में 4, मोहान रोड में 2, इंदिरानगर में 3, चौक में 1, काजमैन में 2, हरिनगर में 1, विकासनगर में 1, अलीगंज में 1, सिग्नेचर बिल्डिंग में 1, मलिहाबाद में 1, देवीखेडा में 1, बनीकला में 1, सरोजनीनगर में 1, फैजाबाद रोड में 1, नरही में 1, कल्याणपुर में 2, गुडम्बा में 2, एलडीए कालोनी में 3, चन्दरनगर में 5, गायत्रीनगर में 2, अजयनगर में 1, राजाजीपुरम् में 1, आईडीएच में 2, गौतमपल्ली में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


कोरोना मीटर यूपी, 5 जुलाई

कुल केस- 26554
नए मरीज- 772
ठीक हुए- 18154
एक्टिव केस- 7627
अब तक मौत- 773
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

 

यह भी पढ़ें

UP Weather Alert: UP के इन जिलों में 3 घंटे के अंदर हो सकती है जोरदार बारिश, बिजली गिरने की संभावना

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो