scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 35103 पहुंचा, अब तक 913 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 35103 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 35103 पहुंचा, अब तक 913 की मौत

locationलखनऊPublished: Jul 12, 2020 07:56:02 am

LIVE Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 11,490 हो गई है। अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 35103 पहुंचा, अब तक 913 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 35103 पहुंचा, अब तक 913 की मौत

लखनऊ. LIVE coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जुलाई में रोजाना नए मरीजों की बड़ी संख्या सामने आ रही है।शनिवार को रिकार्ड 1403 नए मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 42,354 नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले शुक्रवार को 1347 मरीज मिले थे। वहीं कोरोना की वजह से 25 और लोगों की जान चली गई। जिसके बाद अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 11,490 हो गई है। अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं। कोरोना से पूरे प्रदेश में अब तक कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लखनऊ के सिविल अस्पताल में यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की जांच की गई थी। निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक ट्रूनेट टेस्ट में मंत्री में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करा दिया गया। उनके परिवार के लोगों के भी टेस्ट कराए जाएंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है।

कोरोना मीटर यूपी, 12 जुलाई

कुल केस- 35,103

नए मरीज- 1403

ठीक हुए- 22,689

एक्टिव केस- 11,490

अब तक मौत- 913

जिले संक्रमित- 75

कोरोना मुक्त जिले- 0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो