scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 38103 पहुंचा, अब तक 955 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 38103 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 38103 पहुंचा, अब तक 955 की मौत

locationलखनऊPublished: Jul 14, 2020 08:19:21 am

LIVE Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 24203 रोगी ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अब एक्टिव केस बढ़कर 12972 हो गए हैं।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 38103 पहुंचा, अब तक 955 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 38103 पहुंचा, अब तक 955 की मौत

लखनऊ. LIVE coronavirus UP News Update : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब और तेजी से अपने पैर पसार रहा है। यूपी में सोमवार को कोरोना कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 1664 नए रोगी मिले। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 11 जुलाई को 1403 मरीज मिले थे। जबकि सिर्फ जुलाई के 13 दिनों में 14836 नए मरीज मिल चुके हैं। वहीं अब कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 38,103 पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 869 मरीज और स्वस्थ हुए। जिसके बाद अब तक कुल 24203 रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं सोमवार को 21 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 955 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा हैं। इसके अलावा अब एक्टिव केस बढ़कर 12972 हो गए हैं।
21 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में जिन 21 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ व प्रयागराज में तीन-तीन, वाराणसी और एटा में दो-दो और मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बरेली, हरदोई, कन्नौज, बलिया, झांसी, मिर्जापुर, महोबा व कुशीनगर का एक-एक रोगी शामिल है। प्रयागराज में रिटायर्ड आईजी रामआधार और संभल में रिटायर्ड शिक्षक ने दम तोड़ दिया। अभी तक 1191089 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।

कोरोना मीटर यूपी, 14 जुलाई

कुल केस- 38,103
नए मरीज- 1664
ठीक हुए- 24,203
एक्टिव केस- 12,972
अब तक मौत- 955
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

ट्रेंडिंग वीडियो