scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के करीब, अब तक 983 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 39786 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के करीब, अब तक 983 की मौत

locationलखनऊPublished: Jul 15, 2020 07:52:36 am

LIVE Coronavirus UP News Update : अब उत्तर प्रदेश में 13760 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके अलावा अब तक 24981 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के करीब, अब तक 983 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के करीब, अब तक 983 की मौत

लखनऊ. LIVE coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1656 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 778 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 28 मरीजों की मौत हो गई। अब प्रदेश में 13760 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसके अलावा अब तक 24981 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं कुल 983 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के करीब 39,786 पहुंच गया है।

प्रदेश में अब तक 11.57 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। यूपी प्रदेश में जांच के मामले में नंबर दो पर है। एक्टिव केसों के मामले में लखनऊ पूरे प्रदेश में नंबर वन है। लखनऊ में 1591 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। नंबर दो पर गाजियाबाद है। जहां 1295 एक्टिव मरीज हैं। नंबर तीन पर 851 मरीज के साथ नोएडा है। जबकि कानपुर नगर में 687, झांसी में 496, मेरठ में 474, वराणसी में 451 एक्टिव मरीज हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 15 जुलाई

कुल केस- 39,786
नए मरीज- 1656
ठीक हुए- 24,981
एक्टिव केस- 13,760
अब तक मौत- 983
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो