scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 49399 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत

locationलखनऊPublished: Jul 20, 2020 07:58:51 am

LIVE Coronavirus UP News Update : उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1146 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है। जबकि 29,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 18,256 हो गए हैं।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन और ज्यादा भयानक रूप लेता जा रहा है। जुलाई में हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। बीते रविवार को रिकॉर्ड 2250 नए मरीज मिले। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 49,399 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 38 और लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कुल 1146 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है। जबकि 29,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 18,256 हो गए हैं। रविवार को सबसे ज्यादा लखनऊ में 392 मरीज मिले हैं।
19 दिनों में रिकॉर्डतोड़ मरीज

उत्तर प्रदेश में छह मार्च से लेकर 30 जून तक 23070 मरीज मिले और जुलाई में सिर्फ 19 दिनों में अब तक 26294 रोगी मिल चुके हैं। वहीं विशेष सचिव पंचायतीराज रमाशंकर मौर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। रमाशंकर मौर्य का परिवार कानपुर में यूपीसीडा कॉलोनी में रहता है। वहीं बीते 24 घंटे में जिन 38 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के आठ, बरेली के चार, रामपुर के तीन और लखनऊ, प्रयागराज, संभल, गोंडा, बलिया व हमीरपुर के दो-दो और मेरठ, नोएडा, वाराणसी, जौनपुर, बहराइच, गोरखपुर, इटावा, महाराजगंज, भदोही, झांसी व महोबा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कोरोना मीटर यूपी, 20 जुलाई

कुल केस- 49,399
नए मरीज- 2,250
ठीक हुए- 29,845
एक्टिव केस- 18,256
अब तक मौत- 1146
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो