script

Lok Sabha Election Result Live : मतगणना शुरु, यूपी में बीजेपी सात सीटों पर आगे

locationलखनऊPublished: May 23, 2019 08:38:34 am

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है।

lucknow

Lok Sabha Election Result Live : मतगणना शुरु, यूपी में बीजेपी सात सीटों पर आगे

लखनऊ. लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है। यूपी की सात सीटों से बीजेपी आगे चल रही है। राजधानी लखनऊ और प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। बता दें कि लखनऊ से गृहंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं और प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता बीजेपी से आगे चल रहे हैं। मुरादाबाद सीट पर बीजेपी के कुंवर सर्वेश आगे चल रहे हैं। बरेली से संतोष गंगवार आगे चल रहे हैं। कैराना से प्रदीप चौधरी आगे चल रहे हैं।

542 सीटों वाले लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे। पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई। दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए। 23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुए। फिर 6 मई को पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई। 12 मई को छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए। 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो