scriptLok Sabha Election dates 2024: यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संभव, कल होगा ऐलान | Lok Sabha elections possible in 7 phases in UP, announcement will be made tomorrow | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election dates 2024: यूपी में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संभव, कल होगा ऐलान

Lok Sabha Election 2024 Date in UP: लोकसभा चुनाव 2024 का कल यानी 16 मार्च दोपहर 3 बजे ऐलान होगा। यूपी में 7 से 8 चरणों में चुनाव संभव है। लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान हुआ था।

लखनऊMar 15, 2024 / 05:16 pm

Upendra Singh

Lok Sabha Election 2024 Date in UP.jpg

Lok Sabha Election 2024 Date in UP

Lok Sabha Election 2024 Date in UP: निर्वाचन आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। 7 से 8 चरण में मतदान हो सकता है। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह के पहले चरण का मतदान होगा। मई के दूसरे सप्ताह तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी की ताजा खबरें: नेपाल से यूपी लाए जा रहे चायनीज सेक्स टॉय! महाराजगंज बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा

2014 में लोकसभा चुनाव कुल 9 चरणों में हुए थे। 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 7 चरणों में मतदान किया गया था। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान हुआ था। चुनाव की तारीखों का ऐलान भले कल हो, लेकिन 2024 के लिए सियासी दलों ने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट में 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
भाजपा ने दूसरी लिस्‍ट में 72 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। यूपी में समाजवादी पार्टी और बसपा भी कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषण कर चुकी है। 2019 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई थी, जो 19 अप्रैल तक सात चरणों में हुए ‌थे। 23 मई को मतगणना हुई थी। तीन राज्यों में सभी 7 चरणों में वोट डाले गए थे, जिसमें बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा यूपी भी था।

पहले चरण में पश्चिमी यूपी के कुल 8 सीटों पर वोट डाले गए थे। 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हुुई। 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोट डाले गए। 29 अप्रैल को चौथे चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान हुआ। पांचवे चरण में वोटिंग में 6 मई को 14 सीटों पर मतदान हुआ। इसममें मध्य यूपी की सीटें शामिल हैं। 6वें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों और सातवें चरण में 19 मई को 13 सीटों पर वोटिंग हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो