IAS Suhas LY: खिलाड़ी और तेज तर्रार IAS सुहास एलवाई के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश, कौन हैं सुहास?
लखनऊPublished: Aug 10, 2023 07:47:30 pm
IAS Suhas LY: यूपी में खेल सचिव के पद पर तैनात IAS सुहास एलवाई के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश लोकायुक्त संगठन ने राज्य सरकार से की है। उनपर प्रयागराज में डीएम रहते हुए पद के दुरुपयोग का आरोप है।


शानदार खिलाड़ी और तेज तर्रार IAS अफसर हैं सुहास एलवाई।
IAS Suhas LY: यूपी में खेल सचिव के पद पर तैनात IAS सुहास एलवाई के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश लोकायुक्त संगठन ने राज्य सरकार से की है। उनपर प्रयागराज में डीएम रहते हुए पद के दुरुपयोग का आरोप है। लोकायुक्त ने अपनी जांच के बाद तत्कालीन डीएम सुहास के खिलाफ की गई शिकायत की उच्चस्तरीय जांच कराने की सिफारिश की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग तो नहीं किया। जांच में उनके दोषी पाए जाने पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?