यूपी बीजेपी के इन सांसदों का कट सकता है टिकट, हेमा मालिनी से लेकर वरुण गांधी तक शामिल; देखें लिस्ट
लखनऊPublished: Oct 14, 2023 08:52:19 pm
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक यूपी में भाजपा 75 सीट जीतने का लक्ष्य पूरा कर लेगी तो दूसरे राज्यों में हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी।


भाजपा सांसद हेमा मालिनी।
भाजपा जिताऊ कैंडिडेट पर दांव लगाएगी। ऐसे में 2 दर्जन से अधिक यूपी में सांसदों का टिकट कट जाएगा। भाजपा दूसरे कैंडिडेट को टिकट देगी। सांसदों के प्रदर्शन का फीडबैक लिया जा रहा है। ऐस सांसदों का पब्लिक में क्या इमेजेक है, इसके आधार पर टिकट मिलेगा। सांसद अपने क्षेत्र से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। टिकट पाने के दांव-पेच में लगे हैं।