scriptबारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, हुआ 70 प्रतिशत नुकसान | loss to farmers due to heavy rain in uttar pradesh | Patrika News

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, हुआ 70 प्रतिशत नुकसान

locationलखनऊPublished: Sep 23, 2018 07:27:34 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

इस हफ्ते हुई बारिश ने जहां शहरी लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है

farmers

यूपी की बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, हुआ 70 प्रतिशत नुकसान

लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। कहीं हल्कि तो कहीं झमाझम बारिश की दस्तक से गर्मी से राहत मिली। मौसम में बदलाव का कारण उन्होंने बताया कि इस बार बंगाल की खाड़ी में विकसित कम दबाव के क्षेत्र और ओडीसा तट पर आए तूफान के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार बने रहेंगे। इस हफ्ते हुई बारिश ने जहां शहरी लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है।
किसानों के लिए मुसीबत

उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है। एक और जहां राजस्थान के सोयाबिन और उड़द लगाने वाले किसानों को नुकसान हुआ है, तो वहीं यूपी में भी धान, उड़द और तिल लगाने वालों किसानों के लिए भी यह बारिश परेशानी बनी हुई है। ज्यादा बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। इस बार किसानों को 30 से 70 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। यह नुकसान औरेया, कानपुर देहात और देवरिया जिलों के किसानों को ज्यादा हुआ है। बारिश से तो किसानों की समस्या बढ़ी ही, साथ ही यूपी में किसानों की समस्या बीमा कंपनियों ने भी बढ़ाया है। किसानों की शिकायत है कि बीमा कंपनियां नुकसान के आंकलन पर भेदभाव करती हैं। कई किसानों ने बीमा करा रखा है लेकिन नुकसान होने पर आंकल में भेदभाव किया जाता है। वहीं बैंकों को बीमा कंपनियों द्वारा सूची नहीं दी जाती है, जिससे कि डाटा तैयार करने में देरी होती है। कितने ही किसान मुआवजा न मिलने को लेकर आंदोलन करते हैं लेकिन फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता।
बता दें कि इस बार सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 सितम्बर तक वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं 22-25 सितम्बर तक हरियाणा, दिल्ली, गुणगांव, पंजाब में भी 46-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो