scriptनए साल पर रसोई गैस की कीमतों में भारी उछाल, खरीदने से पहले जान लीजिए दाम | lpg gas cylinder price increased know about rates | Patrika News

नए साल पर रसोई गैस की कीमतों में भारी उछाल, खरीदने से पहले जान लीजिए दाम

locationलखनऊPublished: Jan 01, 2020 12:40:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– नए साल पर महंगाई की मार
– घरेलू रसोई गैस हुआ और महंगा
– प्याज, दूध और अन्य जीजों के बाद अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर को लकेर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी

नए साल पर रसोई गैस की कीमतों में भारी उछाल, खरीदने से पहले जान लीजिए दाम

नए साल पर रसोई गैस की कीमतों में भारी उछाल, खरीदने से पहले जान लीजिए दाम

लखनऊ. कहते हैं नया साल लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आता है लेकिन लगता है इस बार महंगाई ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। नए साल में लोगों को उम्मीद थी कि पिछले साल महंगी हुई घरेलू चीजें सस्ती हो सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ होने की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही। प्याज, दूध और अन्य जीजों के बाद अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Rates) को लकेर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। रसोई गैस सिलेंडर फिर महंगा हो गया है।
19 रुपये का इजाफा

रेट रिवीजन के बाद गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 19 रुपये का इजाफा किया है। कमर्शियल सिलेंडर पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर पर सात रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़े हुए दाम बुधवार 3 जनवरी से लागू किए जाएंगे।
सात महीने में 113 रुपये सस्ता था घरेलू सिलेंडर

जनवरी 2019 में घरेलू गैस सिलेंडर 724 रुपये का और कमर्शियल सिलेंडर 1286.50 रुपये का हो गया था। वहीं, अगस्त 2019 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 611.50 थे, जो कि जनवरी 2020 में 749 रुपये का हो गया है। यानी कि पांच महीने में रसोई गैस के बाजार भाव में 137 रुपये की बढ़ोतरी हुई।
बिगड़ेगा बजट

लखनऊ की इंदिरानगर निवासी अर्चना जायसवाल कहती हैं कि महंगाई का स्तर पहले ही बढ़ा हुआ था। अभी प्याज, दूध, पेट्रोल यहां तक कि दवाओं के लिए भी पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ते थे। नए साल में महंगाई के कम होने की उम्मीद थी लेकिन घरेलू रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से घर का बजट बिगड़ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो