scriptकोरोना संकट में राहत की खबर, सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानें कितनी है नई कीमत | lpg gas cylinder price reduced know rates in UP and other states | Patrika News

कोरोना संकट में राहत की खबर, सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानें कितनी है नई कीमत

locationलखनऊPublished: May 02, 2020 10:22:44 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुए सस्ते

कोरोना संकट में राहत की खबर, सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानें कितनी है नई कीमत

कोरोना संकट में राहत की खबर, सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानें कितनी है नई कीमत

लखनऊ. कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) रिकॉर्ड 198 रुपये सस्ता हुआ है। 779 रुपये वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 581 में पड़ेगा। इसके साथ ही मासिक रेट रिवीजन में तेल कम्पनियों ने कामर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दामों में भी 256 रुपए की कटौती की है। कारोबारियों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1113.50 रुपए चुकाने होंगे। वहीं पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर पर 69.50 रुपए कम हुए हैं। 286.50 रुपए में मिल रहा छोटू सिलेंडर अब 217 रुपए का पड़ेगा। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं।
सब्सिडी वाला सिलेंडर 499 रुपये में

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में आई कमी के बाद अब उपभोक्ताओं के खाते में करीब 82 रुपए की सब्सिडी जाएगी। यानी सब्सिडी वाला सिलेंडर उपभोक्ताओं को करीब 499 रुपए का पड़ेगा। बता दें कि रसोई गैस ग्राहकों को सरकार हर साल 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी पर देती है। जो ग्राहक इससे अधिक सिलेंडर खरीदते हैं या जिनकी सब्सिडी समाप्त हो चुकी है, उन्हें बाजार मूल्य पर बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर खरीदना होता है।
लॉकडाउन में पैनिक बुकिंग

दरअसल, लॉकडाउन में एलपीजी सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। लॉकडाउन में डर के कारण पैनिक बुकिंग हो रही है। जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि अब 15 दिन के अंतर पर ही ग्राहकों द्वारा रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकेगी।
अलग राज्य में अलग दरें

गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत अलग-अलग राज्यों में उसके टैक्स के लिहाज से अलग हो सकती हैं।

लखनऊ में नई दरें पहले और अब

दरेंपहलेअब
14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर779581
19 किलो वाले सिलेंडर1369.501113.50
5 किलो वाले छोटू सिलेंडर286.50217
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो