scriptभारत दक्षिण अफ्रीका महिला पहला वनडे मैच : भारत का स्कोर 177 रन, जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए 178 रन | lucknow 7 march india south africa womens first one day india Score | Patrika News

भारत दक्षिण अफ्रीका महिला पहला वनडे मैच : भारत का स्कोर 177 रन, जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए 178 रन

locationलखनऊPublished: Mar 07, 2021 12:41:10 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

india south africa womens first one day match : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सात मार्च को भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच

भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच : भारत का स्कोर 177 रन, जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए 178 रन

भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच : भारत का स्कोर 177 रन, जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को चाहिए 178 रन

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के मशहूर अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात मार्च को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच शुरू हुआ है। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट की कमान सुने लुस को सौंपी गई है। कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 49.5 ओवर का सामना कर नौ विकेट खोकर कुल 177 रन बनाए है। अब साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट को जीतने के लिए 178 रन चाहिए।
लखनऊ में सात मार्च को इकाना स्टेडियम में होगा भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

भारतीय कप्तानी मिताली राज ने पचास रन बनाए :- भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं। टॉस हराने के बाद भारतीय महिला टीम ने 49.5 ओवर के खात्मे के बाद नौ विकेट खोकर 177 रन बनए हैं। जेमिमाह रोड्रिग्स (1 रन), स्मृति मंधाना (14 रन), पूनम राउत (10 रन), मिताली राज (50 रन), हरमनप्रीत कौर (40 रन) रन बनाकर पवेलियन का रुख किया। कप्तान और उपकप्तान दोनों ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ रन बनाए हैं। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना बहादुरी से किया। भारत के स्कोर में 17 रन अतिरिक्त के भी जुड़े हैं।
पूनम यादव नॉटआउट :- दीप्ति शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। मलाबा की गेंद पर दीप्ति शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गईं। विकेटकीपर सुषमा वर्मा को मलाबा ने एक रन पर कैच आउट कराया। भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार रन बना कर पवेलियन वापस गई। इस बीच झूलन गोस्वामी ने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया। मोनिका पटेल ने भी चार रन बनाए। वहीं पूनम यादव नौ रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
दक्षिण अफ्रीका की अच्छी गेंदबाजी :- दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट की गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। साथ ही नोनकुलुलेको मलाबा ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया। मलाबा ने दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा का विकेट लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट वनडे टीम :- मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड, मोनिका पटेल, पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट वनडे टीम :- मिनगोन डु प्रीज, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), नेडिन डि क्लर्क, शबनिम इस्माइल, नोनकुलुलेको मलाबा, मारिजेन कैप, अयाबोंगा खाका,लिजेल ली, सुने लुस (कप्तान), लॉरा गुडॉल।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zqjxe

ट्रेंडिंग वीडियो