scriptweather 2018 मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुरू हो गई बारिश देखें तस्वीरें | Patrika News
लखनऊ

weather 2018 मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुरू हो गई बारिश देखें तस्वीरें

3 Photos
6 years ago
1/3

कई कच्चे मकान ढह गए, कई इमारें गिर गईं तो इसी के साथ लोगों की जान भी गई। इन हालातों को देख प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यूपी में बारिश का कहर अभी रुकने का नाम नहीं लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिम यूपी में 15 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। सूबे में भारी बारिश का पानी लोगों के लिए आपत बन गया है। लिहाजा उत्तर प्रदेश में अबतक 750 के करीब मौतें हो चुकी हैं।

2/3

बारिश के कारण यूपी के अलग-अलग जिलों में जलभराव की तस्वीरें सामने आईं। प्रदेश भर में 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें भदोही में स्थिकत 74 और फर्रूखाबाद में 25 मकान शामिल हैं। वहीं, लखनऊ में बारिश के कहर से छोटे इमामबाड़े के गेट का छज्जा गिर गया।

3/3

जर्जर हालात में इमारतें बारिश से और कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते लोग हादसे का शिकार बन गए। लखनऊ के गणेश नगर, अमीनाबाद और हुसैनगंज में बारी-बारी से पुरानी इमारतें बारिश के चलते गिर गईं। गणेश नगर में इमारत गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.