scriptकोरोना का कहर : लखनऊ में फिर लग सकता है लॉकडाउन, कुछ पाबंदियां फिर से सख्ती से होंगी लागू | Lucknow Again Lockdown UP Corona Positive Number Enhanced | Patrika News
लखनऊ

कोरोना का कहर : लखनऊ में फिर लग सकता है लॉकडाउन, कुछ पाबंदियां फिर से सख्ती से होंगी लागू

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आनलॉक 2 को बंद कर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। वजह साफ है यूपी में रोजाना कोराना वायरस पाजिटिव की संख्या 1000 से अधिक आ रही है।

लखनऊJul 09, 2020 / 06:15 pm

Mahendra Pratap

कोरोना का कहर : लखनऊ में फिर लग सकता है लॉकडाउन, कुछ पाबंदियां फिर से सख्ती से होंगी लागू

कोरोना का कहर : लखनऊ में फिर लग सकता है लॉकडाउन, कुछ पाबंदियां फिर से सख्ती से होंगी लागू

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आनलॉक 2 को बंद कर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। वजह साफ है यूपी में रोजाना कोराना वायरस पाजिटिव की संख्या 1000 से अधिक आ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में 1248 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक कुल कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा 32365 पहुंच गया है। इन हालात को देखते हुए राजधानी लखनऊ में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार है, उसे रोकने के लिए कुछ पाबंदियां बेहद जरूरी हैं। सामुदायिक स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैले, लिहाजा इसके बारे में सोचा जाने लगा है। कुछ पाबंदियों पर फिर से विचार किया जा रहा है। शासन से अनुमति मिलते ही एक दो दिन में कुछ पाबंदियां फिर से लागू कर दी जाएंगी।
डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, राजधानी में जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार है, उसे रोकने के लिए कुछ पाबंदियां बेहद जरूरी हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में पचास प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कराई जाएगी। प्रमुख बाजारों में ऑड-ईवन का फार्मूला फिर से लागू किया जा सकता है ताकि अधिक भीड़ न हो। मंडियों में भी पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकती है। रेस्टोरेंट और फूड स्टॉल पर केवल डिलीवरी की सुविधा होगी। किसी को भी कहीं पर खड़े होकर खाने की इजाजत नहीं होगी। रात दस बजे के बाद सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों पर भी सख्ती होगी। इसके अलावा जो लोग बिना मास्क लगाकर या फिर थूकते दिखेंगे उनका चालान किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / कोरोना का कहर : लखनऊ में फिर लग सकता है लॉकडाउन, कुछ पाबंदियां फिर से सख्ती से होंगी लागू

ट्रेंडिंग वीडियो