scriptप्रियंका गांधी ने बताया एमएसपी का नया अर्थ, एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट | Lucknow Agricultural bill Priyanka Gandhi Attack MSP new meaning | Patrika News

प्रियंका गांधी ने बताया एमएसपी का नया अर्थ, एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट

locationलखनऊPublished: Sep 24, 2020 11:08:25 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार का विरोध करते हुए कहाकि बिल के पास होने जा ने के बाद एमएसपी का मतलब बदल जाएगा अब एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट हो जाएगा।

प्रियंका गांधी ने बताया एमएसपी का नया अर्थ, एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट

प्रियंका गांधी ने बताया एमएसपी का नया अर्थ, एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट

लखनऊ. किसान बिल के पास हो जाने के बाद से पूरे देश में किसान, विपक्षी दल, और किसान संगठन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सबका एक ही सवाल है कि आखिरकार इस कोरोना काल में इन कृषि बिल को पास करने की जल्दी क्या थी। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार का विरोध करते हुए कहाकि बिल के पास होने जा ने के बाद एमएसपी का मतलब बदल जाएगा अब एमएसपी = पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट हो जाएगा।
कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्विट किया कि, भाजपा के कृषि बिल के पहले- एमएसपी= किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य। बिल पास हो जाने के बाद- एमएसपी= पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट हो जाएगा। किसान कहां जाएगा?
कोरोना काल में नौकरी के पक्ष में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने अगले ट्विट में कहाकि, इस कठिन समय की मांग है कि-किसी की नौकरी न जाए। सबकी आजीविका सुरक्षित रहे। भाजपा सरकार की प्राथमिकता देखिए-भाजपा सरकार अब ऐसा कानून लाई है जिसमें कर्मचारियों को नौकरी से निकालना आसान हो गया है। वाह री सरकार
आसान कर दिया अत्याचार।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो