भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता, अन्नदाता का है अपमान : अखिलेश यादव
सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकीः अखिलेश यादव

लखनऊ. नए कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए किसानों का आंदोलन जारी है। इस ठंड में किसानों की परेशानी को देखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आइना दिखते हुए कहाकि, भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वो सीधे-सीधे अन्नदाता का अपमान है, घोर निंदनीय!
Weather Update : एक बार फिर मचलेगा मौसम का मन, चलेगी शीत लहर गिरेगा पारा
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक कविता को सहारा बनाकर भाजपा पर अपने ट्विट के जरिए हमला बोला कि,अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है:-दुनिया में उठता हुआ धुआँ दिखता है जिन्हें। घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें।
अपने एक अन्य ट्विट में अखिलेश यादव ने लिखा कि, सपा के समय में पूर्वांचल की खुशहाली के समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकी। अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी। उप्र की जनता त्रस्त है भाजपा सरकार के ऐसे विकास से। नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से।।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज