लखनऊ

अपराधी की तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं : अखिलेश यादव

यूपी पुलिस और अपराधी के गठजोड़ पर भाजपा सरकार को आइना दिखाते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपा सरकार अपराधियों की जांच उनसे करा रही है जो खुद निशाने पर हैं।

लखनऊJul 08, 2020 / 01:41 pm

Mahendra Pratap

अपराधी की तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं : अखिलेश यादव

लखनऊ. यूपी पुलिस के आठ लोगों को मार देने का मुख्य आरोपी और पांच लाख का इनामी अपराधी विकास दूबे पर सियासत गरमा गई है। योगी सरकार पर विपक्ष रोजाना कुछ-कुछ तंज कस रहा है। छह दिन के बाद भी विकास दूबे पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। यूपी पुलिस और अपराधी के गठजोड़ पर भाजपा सरकार को आइना दिखाते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपा सरकार अपराधियों की जांच उनसे करा रही है जो खुद निशाने पर हैं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने एक ट्विट के जरिए अपराधी और यूपी पुलिस के रिश्ते पर व्यंग्य करते हुए लिखा कि, उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है, ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं।
वैसे यूपी पुलिस और एसटीएफ ने पिछले 24 घंटे में विकास दुबे को कई नुकसान पहुंचाएं। बुधवार सुबह विकास के साथी अमर दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम हमीरपुर में घेर कर ढेर कर दिया।

Home / Lucknow / अपराधी की तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं : अखिलेश यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.