script

नीट परीक्षार्थी की आत्महत्या पर अखिलेश यादव के तीखे बोल, हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2020 04:38:49 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि, हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है।

नीट परीक्षार्थी की आत्महत्या पर अखिलेश यादव के तीखे बोल, हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है

नीट परीक्षार्थी की आत्महत्या पर अखिलेश यादव के तीखे बोल, हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है

लखनऊ. नीट परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को मदुराई में एक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद राजनीति में गरमी आ गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि, हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि, नीट की परीक्षा से पहले कल मदुरै की एक परीक्षार्थी द्वारा आत्महत्या की ख़बर से देश का हर बाल-बच्चे वाला परिवार स्तब्ध है. श्रद्धांजलि! हृदयहीन भाजपा बताए इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, ये हत्या है। इसके साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारे की भी हत्या हुई है। कोरोना संकट काल के बीच आज उत्तर प्रदेश में नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में 320 केंद्रों पर 1,66,582 परीक्षार्थी नीट की परीक्षा दे रहे हैं।
एक दूसरे ट्विट में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आइना दिखाते हुए कहाकि, ये अजीब बात है कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी उप्र में मेट्रो की गाड़ी टस से मस नहीं हुई है. सपा के समय में जहां तक मेट्रो विकसित हुई थी वहीं तक आज भी है. सच ये है कि भाजपा केवल अपने राजनीतिक विस्तार को ही विकास मानती है। अब जनहित और भाजपा का विरोधाभासी संबंध उजागर हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो