script

विकास दूबे का ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी बताए यूपी सरकार : अखिलेश यादव

locationलखनऊPublished: Jul 09, 2020 11:21:51 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

विकास दूबे की मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।

विकास दूबे का ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी बताए यूपी सरकार : अखिलेश यादव

विकास दूबे का ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी बताए यूपी सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ. कानपुर एनकांउटर का मुख्य आरोपी व पांच लाख रुपए का इनामी विकास दूबे को पुलिस ने पकड़ लिया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ को आखिरकार उनके कसे हुए शिंकजे का फल मिल गया। पर कुछ राजनीतिक दल को यह हजम नहीं हो रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस गिरफ्तारी पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने यूपी सरकार से सवाल किया कि सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विट के जरिए गुरुवार को आठ यूपी पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दूबे की गिरफ्तारी पर संशय जताई है, उन्होंने लिखा है कि, ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है, अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी। साथ ही उसके मोबाइल की सीडीआर सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके।
इससे पहले आज ही एक अलग ट्विट में अखिलेश यादव ने लिखा कि, अगर लोग अपनी ‘दिव्य दृष्टि’ का सदुपयोग अपराधियों को सच में तलाशने में करें तो बेहतर है, न कि ‘दिव्य शक्ति’ का दुरुपयोग प्रतिपक्षी दलों पर निरर्थक केस ठोकने में। कानपुर की घटना ने उप्र की भाजपा सरकार का चोगा भी उतार दिया है और मुखौटा भी।

ट्रेंडिंग वीडियो