scriptराजधानी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश | lucknow alambagh police Fake note-making gang busted | Patrika News

राजधानी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

locationलखनऊPublished: Jan 13, 2020 09:03:41 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

ये आरोपी 40 परसेंट पर नोट मार्केट में सप्लाई करते थे।

राजधानी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजधानी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ ,राजधानी लखनऊ की पुलिस ने नकली नोट छापने के कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।आलमबाग पुलिस ने 100 और 50 के नकली नोट के साथ दो आरोपी दबोचे हैं।वहीं पुलिस ने 21750 रुपये की नकली नोट के साथ ही कलर प्रिंटर 100-50 की बनी डाई भी बरामद की है।पकड़े गये आरोपी की पहचान राम कमल यादव व सतीश कुमार पांडे के रूप में कराई गई है।बता दें कि ये दोनों आरोपी गीतापल्ली से पकड़े गये हैं जो पिछले डेढ़ साल से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।साथ ही ये आरोपी 40 परसेंट पर नोट मार्केट में सप्लाई करते थे।
राजधानी में बेखौफ होकर शातिर अपराधी नकली नोट छापने का काम कर रहे थे और 40 परसेंट पर इन नोटों को सप्लाई करते थे।स्क्रीन पर आप साफ तौर पर इन दोनों शातिर अपराधियों को देख सकते हैं जो एक साल से अपने मकान में 100-50 की डाई से नकली नोटों को छापकर उसका प्रिंट निकालते थे।उसके बाद ही ये उन नोटों को अपने साथियों के साथ मिलकर मार्किट में उन चलाते थे और लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं लग पाती थी।वहीं पुलिस ने इन आरोपियों को गीतापल्ली से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है।एएसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत का कहना है कि ये पकड़े गये दोनों लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कक्षा आठवीं तक पढ़े हुए हैं।
इन लोगों का एक साथी को कुछ महीने पहले ही एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और उसको जेल भेज दिया गया था।इन आरोपियों को आज सुबह ही गिफ्तार किया गया है और इन लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।पकड़े गये आरोपी लखनऊ समेत कई अन्य जनपदों में भी नकली नोटों की सप्लाई करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो