script

अलर्ट : होली में घर से वापसी के लिए अभी से करा लें रिजर्वेशन, इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली

locationलखनऊPublished: Feb 08, 2021 11:52:18 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

दिल्ली-मुम्बई में रहने वाले यूपी के लोग अलर्ट हो जाएं

trains.jpg
लखनऊ. होली का त्यौहार इस बार 28 मार्च को मनाया जाएगा। दिल्ली-मुम्बई में रहने वाले यूपी के लोग अलर्ट हो जाएं। अगर होली पर अपने घर आ रहे हैं तो वापसी का रिजर्वेशन अभी से करा लें। अभी दिल्ली और मुंबई ट्रेनों में रिजर्वेशन आसानी से मिल रहा है। इस वक्त होली बाद दिल्ली की ट्रेनों में शताब्दी, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, तेजस, वैशाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में आसानी से कंफर्म सीटें मिल रही है। वहीं रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार होली के बाद तक कर दिया है। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे, फेस्टिवल स्पेशल और ट्रेनें चलाने की तैयारी में है।
यूपी के हर मंडल में बनेगा सैनिक स्कूल, सीएम योगी की पहल

यूपी-बिहार के ढेर सारे लोग दिल्ली और मुंबई में रहते हैं। कुछ नौकरी करते हैं तो कुछ मेहनत मजूरी कर अपना पेट पालते हैं। ये सभी इन पर्वों पर ही अपने गांव देश लौटते हैं। ऐसे में जब होली का त्यौहार मना लेते हैं तो वापस अपने काम पर लौटना होता है, तो कंफर्म सीट की मारामारी रहती है। इस वक्त चेत जाएं दिल्ली और मुंबई जाने वाले सभी ट्रेनों में स्थिति सामान्य है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई और बिहार की ट्रेनों में ताजा स्थिति के मुताबिक चार हजार से ज्यादा खाली सीटें है।
मुंबई की ट्रेनों में सीटें खाली :-
-पुष्पक के सेकेंड क्लास में 325, स्लीपर में आरएसी 34, थर्ड एसी में आरएसी 12 सीटें।
-अवध एक्सप्रेस, 29 मार्च को सेकेंड क्लास में 180, स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 91 सीटें।
-कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर में 85, थर्ड एसी में 7, सेकेंड एसी में दो सीटें।
-गोरखपुर एलटीटी के सेकेंड क्लास में 580, स्लीपर में 40, थर्ड एसी में भी 40 सीटें।
दिल्ली की ट्रेनों में :-
शताब्दी
लखनऊ मेल
गोमती एक्सप्रेस
एसी एक्सप्रेस
गोरखधाम
तेजस
वैशाली एक्सप्रेस
अन्य सुपरफास्ट ट्रेन।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z440x

ट्रेंडिंग वीडियो